सरकार ने खासतौर पर बुजुर्गों के लिए बनाई है ये स्कीम, मिल रहा 8.2% का ब्याज, इतना ब्याज तो SBI की FD में भी नहीं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 21, 2024 01:56 PM IST
ज्यादातर बुजुर्ग निवेश के मामले में ऐसी स्कीम्स पर भरोसा करते हैं जिसमें उनका पैसा सुरक्षित रहे और ब्याज भी बेहतर मिले. Bank FD इस मामले में उनकी पहली पसंद होती है क्योंकि इसमें उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलता है. साथ ही बैंक उन्हें आम नागरिकों से ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. लेकिन सरकार की SCSS स्कीम में उन्हें वो ब्याज ऑफर किया जा रहा है जो SBI जैसे देश के सबसे बड़े बैंक में भी नहीं मिल रहा. आज World Senior Citizen’s Day पर जानिए इस स्कीम के बारे में-
1/5
ये है निवेश की लिमिट
2/5
SCSS Vs SBI
TRENDING NOW
3/5
किस उम्र पर कर सकते हैं निवेश
4/5