SBI स्कीम: सीनियर सिटीजन को जबरदस्त फायदा; ₹5 लाख जमा पर ₹2 लाख से ज्यादा ब्याज, साथ में टैक्स बेनेफिट
SBI Scheme: SBI में सीनियर सिटीजन को 'एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम' (SBI Wecare’ deposit scheme) के अंतर्गत एक्सट्रा फायदा देता है. इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है.
SBI Scheme: महंगाई और महंगे होते कर्ज के बीच बैंकों ने जमा पर भी कस्टमर्स को ज्यादा ब्याज देना शुरू किया है. हाल ही दिनों में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अलग-अलग टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी एफडी पर अपनी जमा दरें बढ़ाई हैं. इनमें रेगुलर कस्टमर्स को मैक्सिमम 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. SBI में सीनियर सिटीजन को 'एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम' (SBI Wecare’ deposit scheme) के अंतर्गत एक्सट्रा फायदा देता है. इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है.
₹5 लाख जमा पर ₹2 लाख ब्याज
SBI की सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट में 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. अगर इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करता है, तो 5 साल मैच्योरिटी पर 7,16,130 रुपये मिलेंगे. यानी, सिर्फ ब्याज से इनकम 2,16,130 रुपये मिलेंगे.
इस स्कीम में सभी सीनियर सीटीजन को 5 साल या इससे ज्यादा टेन्योर वाली एफडी पर 0.50 फीसदी के अलावा 0.30 फीसदी यानी कुल 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. 2 करोड़ रुपये से के कम डिपॉजिट पर यह ब्याज दरें 13 दिसंबर 2022 से लागू हैं.
SBI FD: टैक्स डिडक्शन का मिलेगा फायदा
बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को आमतौर पर सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर सेक्शन 80C में 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें 5 साल का लॉक इन होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है. बता दें, SBI अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को एफडी की मौजूदा दरों से 1 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें