SBI ग्राहकों को यहां मिल रहा 'डबल फायदा', आपके भी उठा सकते हैं इसका लाभ
SBI अपने उन ग्राहकों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर कर रहा है जो इस त्योहारी सीजन में SBI के डिजिटल ऐप YONO का इस्तेमाल कर रहे हैं.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में खास तोहफा दिया है. अगर आपके पास एसबीआई का YONO ऐप है तो आप भी इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं. SBI अपने उन ग्राहकों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर कर रहा है जो इस त्योहारी सीजन में SBI के डिजिटल ऐप YONO का इस्तेमाल कर रहे हैं. SBI अपने YONO ऐप के जरिए विभिन्न सेवाएं अपने ग्राहकों को देता है.
30 लाख ग्राहक उठा रहे हैं YONO का फायदा
SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता के अनुसार, वर्तमान में SBI के YONO ऐप से 30 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं और इस प्लेटफॉर्म से रोजाना 25,000 लोग जुड़ रहे हैं. पेपरलेस बैंकिंग के अलावा यह फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में निवेश के साथ-साथ 85 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी कर सकते हैं.
YONO के जरिए शॉपिंग करने पर मिल रहा है 10% एक्सट्रा डिस्काउंट
SBI का कहना है कि वह पहला ऐसा बैंक है तो डिजिटल शॉपिंग फेस्टिवल लेकर आया है. गुप्ता के अनुसार 16 से 21 अक्टूबर के दौरान जो ग्राहक YONO ऐप के जरिए शॉपिंग करेंगे उन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट्स द्वारा दिए जाने वाले डिस्काउंट के अलावा भी डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा. एसबीआई के अनुसार, एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 10% तक का डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. इसके लिए एसबीआई ने टॉप 14 ई-कॉमर्स साइट्स से समझौता किया है.
इन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के साथ है SBI की साझेदारी
YONO शॉपिंग फेस्टिवल के लिए एसबीआई ने अमेजन, जबोंग, मिंत्रा, कल्याण, कैरटलेन, पीसी ज्वेलर्स, पेपरफ्लाई, ओयो, टाटा क्लिक, यात्रा, ईजमाइट्रिप, फर्स्टक्राई, आईळच्ए फर्न्स एंड पेटल्स आदि कंपनियों के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी की है.