Retirement Planning करनी है तो इस स्ट्रैटेजी के साथ करें निवेश, इतना मिलेगा पैसा कि आप भी सोचेंगे इसे संभालें कैसे?
म्यूचुअल फंड SIP के जरिए आप लंबे समय में काफी मोटा पैसा जोड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप इसमें टॉप-अप लगा दें तो कुछ सालों में इतना पैसा जोड़ लेंगे कि बुढ़ापे पर आपको भी समझ नहीं आएगा कि इसे संभालें कैसे. यहां समझिए इसका पूरा गणित.
Retirement Planning: समझदार लोग वही हैं जो नौकरी के साथ ही निवेश शुरू कर देते हैं और निवेश भी ऐसा जो उनके मौजूदा समय के साथ-साथ उनके भविष्य यानी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को भी सुरक्षित कर सके. इसके लिए जरूरी है कि हम अपने निवेश को डायवर्सिफाई करें और उसमें से कुछ स्कीम्स ऐसी रखें, जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा रिटायरमेंट फंड जुटा सकें. आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना ही लंबे समय तक निवेश कर पाएंगे और उतना ही ज्यादा फंड इकट्ठा कर लेंगे.
अब सवाल है कि रिटायरमेंट के लिए निवेश कहां करें? इसका जवाब है म्यूचुअल फंड SIP. आप अगर 30 साल की उम्र से भी SIP शुरू कर देते हैं तो आपको 60 की उम्र तक निवेश करना है. इस तरह आपको 30 साल रिटायरमेंट फंड जोड़ने के लिए मिलेंगे. इतने समय में आप SIP के जरिए बहुत मोटा फंड जोड़ सकते हैं. वहीं अगर आप इसमें सालाना Top-up लगा दें तो 30 सालों में इतना पैसा जोड़ लेंगे कि बुढ़ापे पर आपको भी समझ नहीं आएगा कि इसे संभालें कैसे? यहां जानिए आपको क्या करना है-
पहले SIP में टॉप-अप की स्ट्रैटेजी को समझिए
सामान्य रूप से आप जब SIP शुरू करते हैं तो हर महीने एक निश्चित अमाउंट उसमें निवेश करते हैं. लेकिन Top-Up SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. यहां आपको हर साल 10 प्रतिशत का टॉप-अप हर साल लगाना है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आपने 30 साल की उम्र से 5,000 रुपए की SIP शुरू की.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
शुरुआती साल में आपको 5,000 रुपए ही हर महीने निवेश करने हैं. लेकिन इसके अगले साल में आपको इसमें 5,000 रुपए का 10 प्रतिशत यानी 500 रुपए बढ़ा देने हैं. यानी निवेश की रकम को 5,500 कर देना है. उसके अगले साल में 5,500 का 10 प्रतिशत यानी 550 रुपए बढ़ाने हैं इस तरह आपकी SIP 6050 रुपए की हो जाएगी. जैसे-जैसे आपकी हर साल सैलरी बढ़ेगी आपको हर साल मौजूदा एसआईपी की रकम का 10 प्रतिशत अमाउंट बढ़ाते जाना है. इस स्ट्रैटेजी के साथ ही आपको पूरे 30 साल तक निवेश करना है.
जानिए 5,000 की SIP कितनी रकम जोड़ देगी?
अगर आप इस स्ट्रैटेजी के साथ निवेश करते हैं और 5,000 से शुरू की गई एसआईपी में साल दर साल 10 प्रतिशत का टॉप-अप लगाते हैं, तो 30 सालों में आप कुल 98,69,641 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन इस पर रिटर्न 3 गुना से भी ज्यादा लेंगे. आपके कुल निवेश पर 30 सालों में 12 फीसदी के औसतन रिटर्न के हिसाब से 3,43,00,976 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे और निवेश की रकम और ब्याज को मिलाकर कुल 4,41,70,618 रुपए 60 की उम्र पर मिलेंगे.
वहीं अगर आपकी एसआईपी ने रिटर्न 12 प्रतिशत से ज्यादा यानी 15 प्रतिशत तक दे दिया तो 98,69,641 रुपए के कुल निवेश पर 6,52,41,708 रुपए तो सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे और कुल अमाउंट 7,51,11,349 रुपए मिलेगा. ये आपके बुढ़ापे के लिए इतना होगा कि आपको भी इसे मैनेज करने के लिए काफी दिमाग लगाना होगा.
08:07 AM IST