5 साल, 5% और 5 करोड़, ये है SIP की 'ट्रिपल 5' वाली ट्रिक, हर महीने मिलेगी ढाई लाख की पेंशन!
अधिकतर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) के बारे में काफी ज्यादा उम्र में सोचते हैं. लेकिन अगर आपको अच्छा और बड़ा कॉर्पस बनाना है तो फिर नौकरी लगने के शुरुआती दौर में ही इसके बारे में सोचना चाहिए.
अधिकतर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) के बारे में काफी ज्यादा उम्र में सोचते हैं. लेकिन अगर आपको अच्छा और बड़ा कॉर्पस बनाना है तो फिर नौकरी लगने के शुरुआती दौर में ही इसके बारे में सोचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि रिटायरमेंट प्लानिंग में बड़ा कॉर्पस कंपाउंडिंग (Compounding) की मदद से जमा होता है. यहां ध्यान रखने की बात है कि कंपाउंडिंग की असली ताकत तब दिखती है, जब लंबे वक्त तक निवेश किया जाए. आइए आज आपको बताते हैं एसआईपी (SIP) से जुड़ी एक ऐसी टिप्स, जिसमें ट्रिपल 5 की ट्रिक काम करती है.
सबसे पहले कुछ मानक मान लेते हैं, जिससे इस ट्रिक को समझना आसान हो सके. मान लेते हैं कि अभी आपकी उम्र 25 साल है और आप हर महीने 1000 रुपये एसआईपी के तहत जमा कर रहे हैं. यहां हम ये भी मान रहे हैं कि आपको अपने निवेश पर रिटायर होने तक करीब 11-12 फीसदी का औसतन रिटर्न मिलेगा. आइए अब समझते हैं कैसे काम करता है ट्रिपल 5 का फॉर्मूला.
क्या है ट्रिपल 5 का फॉर्मूला?
ट्रिपल 5 के फॉर्मूले में पहले 5 का मतलब है पांच साल पहले रिटायर होना. वहीं दूसरे 5 का मतलब है कि इसके लिए आपको हर साल अपनी एसआईपी को 5 फीसदी बढ़ाना होगा. वहीं तीसरे 5 का मतलब है कि अगर आप इस तरह लगातार निवेश करते हैं तो 55 साल की उम्र तक ही आपके पास 5 करोड़ रुपये का कॉर्पस जमा हो जाएगा. यानी एसआईपी में एक छोटा सा बदलाव और आप समय से पहले ही रिटायरमेंट ले सकते हैं.
एक उदाहरण से समझते हैं इसे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मान लेते हैं कि आप हर महीने 1000 रुपये (सालाना 12000) की एसआईपी करते हैं और उसे हर साल 5 फीसदी बढ़ाते जाते हैं, जिस पर आपको औसतन 11 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. ऐसा करने से 30 सालों में यानी 55 साल की उम्र तक आपका कुल निवेश होगा करीब 95.67 लाख रुपये. वहीं इस पर कंपाउंडिंग की ताकत के चलते आपको करीब 4.25 करोड़ रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह आपका कुल कॉर्पस 5.20 करोड़ रुपये का हो जाएगा.
रिटायर होने के बाद कितनी बनेगी पेंशन?
अगर आपके रिटायर होने के वक्त एफडी पर सिर्फ 6 फीसदी ब्याज भी मिलता है, तो भी आपको तगड़ी पेंशन मिलेगी. इस तरह 5.20 करोड़ रुपये पर आपको 6 फीसदी के हिसाब से हर साल करीब 31.20 लाख रुपये मिलेंगे. मतलब आपको हर महीने करीब 2.60 लाख रुपये मिलेंगे.
07:00 AM IST