सीनियर सिटीजंस के पास कमाई का कोई ठोस जरिया नहीं होता, इसलिए 60 की उम्र के बाद बैंक सीनियर सिटीजंस को लोन या क्रेडिट कार्ड वगैरह देने से बचते हैं. लेकिन मान लीजिए कि बुजुर्गों के सामने कभी कोई ऐसी स्थिति आ जाए कि उन्‍हें पैसों की बहुत जरूरत हो और कहीं से काम भी न बन पा रहा हो, तो वो क्‍या करेंगे? कहां से पैसों की जरूरत को पूरा करेंगे? यहां जानिए ऐसे कुछ लोन ऑप्‍शंस के बारे में जो सीनियर सिटीजंस के लिए ऐसे मुश्किल वक्‍त में 'संकटमोचक' बन सकते हैं.

पेंशन लोन स्‍कीम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर किसी बुजुर्ग को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है तो उसके पास बैंकों में लोन लेने का ऑप्‍शन होता है. PNB, SBI समेत तमाम बैंकों में पेंशनर्स के लिए लोन के ऑप्‍शंस मौजूद रहते हैं. पीएनबी में 'Personal Loan Scheme For Pensioners' और SBI में State Bank of India Pension Loan Scheme के नाम से बुजुर्गों के लिए पेंशन स्‍कीम चलाई जाती है. पेंशन लोन के नाम पर दिया जाने वाला ये कर्ज एक तरह का पर्सनल लोन ही है, जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से इस्‍तेमाल कर सकते हैं. 75 साल तक के लोग इसके लिए एलिजिबिल हैं. हालांकि इसमें कुछ अन्‍य शर्तें भी जुड़ी हुई हैं.

गोल्‍ड लोन 

सोना एक आभूषण के साथ प्रॉपर्टी भी है. अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़े तो आप अपने पास जमा सोना गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं.  पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन सस्‍ता पड़ता है. लोन की राशि आपके गोल्‍ड के मूल्‍य के हिसाब से दी जाती है. क्रेडिट स्‍कोर वगैरह इसमें बहुत मायने नहीं रखता. आमतौर पर 18 साल से 75 साल के बीच की उम्र के लोगों को गोल्‍ड लोन आसानी से मिल जाता है.

FD पर लोन 

बुजुर्ग ज्‍यादातर एफडी में निवेश जरूर करते हैं. अगर सीनियर सिटीजंस एफडी पर लोन लेना चाहें तो ले सकते हैं. ये भी सिक्‍योर्ड लोन होता है जो एफडी की राशि पर निर्भर करता है. आमतौर पर एफडी की राशि का 90 से 95 फीसदी तक की रकम आपको लोन के तौर पर मिल जाती है. इसे लेते समय बैंक आपकी एफडी को सिक्योरिटी/गारंटी के रूप में गिरवी रख लेते हैं. आमतौर पर ये लोन पर्सनल लोन से सस्‍ता पड़ता है. इसमें सामान्‍यत: FD की ब्‍याज दर से 1% से 2% ज्‍यादा ब्याज लिया जाता है.

NBFC से भी ले सकते हैं लोन

अगर बैंक से आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप NBFC से लोन ले सकते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और उम्र भी ज्यादा है, तब भी NBFC लोन दे देती हैं. हालांकि ये बैंक से ज्‍यादा ब्‍याज वसूल करती हैं.