बच्चे का PPF तोड़ेगा रिटर्न के सारे रिकॉर्ड! ₹1, 2, 3, 5, 10 हजार का निवेश देगा तगड़ा फायदा, टैक्स छूट पूरी आपकी
Public Provident Fund: पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम देश के किसी भी नागरिक के लिए है. लेकिन, बच्चों के नाम पर खोले गए PPF अकाउंट के नियम अलग हैं. हालांकि, पैरेंट्स को भी इसमें फायदा मिलता है. कैसे? भले ही अकाउंट बच्चे के नाम पर हो, लेकिन टैक्स छूट का पैरेंट्स को ही मिलता है.
नियमों के मुताबिक, PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर हो जाता है.
नियमों के मुताबिक, PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर हो जाता है.
अपनी प्लानिंग से चूक गए तो क्या... वक्त है बच्चों की फ्यूचर प्लानिंग का. निवेश के बढ़िया ऑप्शन की तलाश करने का. साथ ही ऐसा इंस्ट्रूमेंट जो बढ़िया रिटर्न के साथ पैसों को सुरक्षित बनाए रखने की गारंटी भी दे. अगर आप भी बच्चों के लिए कुछ प्लान कर रहे हैं तो उनके नाम पर खोलें पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट. PPF स्कीम सबसे सही ऑप्शन है. स्कीम पर ब्याज 7.1 फीसदी है. बिना रिस्क मोटा फंड तैयार करने के लिए सबसे बढ़िया च्वाइस है.
पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम देश के किसी भी नागरिक के लिए है. लेकिन, बच्चों के नाम पर खोले गए PPF अकाउंट के नियम अलग हैं. हालांकि, पैरेंट्स को भी इसमें फायदा मिलता है. कैसे? भले ही अकाउंट बच्चे के नाम पर हो, लेकिन टैक्स छूट का पैरेंट्स को ही मिलता है.
एक ही बच्चे के नाम पर खुलेगा अकाउंट
भले ही PPF बच्चों के लिहाज से बढ़िया योजना हो, लेकिन एक व्यक्ति यानि पैरेंट्स अपने एक ही बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट खोल सकते हैं. लेकिन, यहां भी ट्विस्ट है. नियमों के मुताबिक, अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक बच्चे का PPF अकाउंट मां और दूसरे का पिता के नाम के साथ खोला जा सकता है. माता-पिता दोनों एक ही बच्चे के नाम पर अकाउंट नहीं खोल सकते.
बालिग होने पर खुद संभालेगा अकाउंट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
माइनर के केस में बतौर गार्जियन पैरेंट्स अकाउंट को हैंडल करते हैं. लेकिन, 18 साल के होने (बालिग) पर बच्चा अपने अकाउंट को खुद मैनेज कर सकता है. अकाउंट का स्टेट्स बदलकर माइनर से मेजर करने के लिए एप्लिकेशन देनी होती है. लेकिन, मैच्योर होने से पहले या बच्चे के नाबालिग रहने की स्थिति में अकाउंट को बंद कराने का विकल्प माता-पिता के पास होता है. लेकिन, 5 साल पूरे होने के बाद ही इसे बंद कराया जा सकता है. बच्चे की एजुकेशन, बीमारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर अकाउंट बंद कर सकते हैं.
कितना होता है चाइल्ड PPF का मैच्योरिटी पीरियड?
नियमों के मुताबिक, PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर हो जाता है. लेकिन, अगर अकाउंट होल्डर चाहे तो मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा निकाल सकता है. हालांकि, पैसों की जरूरत नहीं होने पर 5-5 साल के एक्सटेंशन के साथ इसे बढ़ाया जा सकता है.
टैक्स छूट आपको मिलेगी?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में निवेश करने वालों को टैक्स छूट दी जाती है. बच्चे के अकाउंट के मामले में क्या होता है? दरअसल, PPF का निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है. अगर आपने बच्चे के नाम पर अकाउंट खोला है तो भी अकाउंट पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. बता दें, PPF पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर तीन महीने पर की जाती है. लेकिन, इसे क्रेडिट सालाना आधार पर किया जाता है. अप्रैल 2020 के बाद से ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कैसे मिलेगा मोटा पैसा?
PPF में हर महीने निवेश करने से मैच्योरिटी के वक्त तक कितना पैसा होगा, ये कैलकुलेट करना आसान है. यहां जानें निवेश करने पर 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा.
- अगर हर महीने 1,000 रुपए का निवेश किया जाए तो 15 साल (मैच्योरिटी) बाद 3 लाख 25 हजार 457 रुपए मिलेंगे.
- अगर निवेश 2,000 रुपए है तो 15 साल बाद 6 लाख 50 हजार 913 रुपए मिलेंगे.
- अगर निवेश की रकम 3,000 रुपए है तो 9 लाख 76 हजार 370 रुपए मिलेंगे.
- अगर निवेश की रकम 5,000 रुपए है तो 16 लाख 27 हजार 284 रुपए मिलेंगे.
- अब निवेश की रकम 10,000 रुपए है तो 32 लाख 54 हजार 567 रुपए मिलेंगे.
सालाना सिर्फ इतने ही जमा कर सकते हैं पैसा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) का ये नियम बड़ा दिलचस्प है. अगर इस नियम को ध्यान से नहीं पढ़ने वालों को नुकसान हो सकता है. दरअसल, निवेश की अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपए है. अकाउंट खुलवाने के लिए 500 रुपए की जरूरत होती है. लेकिन, अगर मां-पिता का खुद का PPF अकाउंट है तो उनके अकाउंट और बच्चे के PPF अकाउंट को मिलाकर भी अधिकतम लिमिट 1.50 लाख रुपए ही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:54 PM IST