LIC का जबरदस्त प्लान- पेंशन के तौर पर मिलेंगे 9250 रुपए, 10 साल बाद कैशबैक का भी फायदा
PMVVY scheme details: सरकार ने 60 और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) शुरू की है जिसे आप LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
PMVVY: प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) आप LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. (फाइल फोटो)
PMVVY: प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) आप LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. (फाइल फोटो)
PMVVY scheme details: सरकार ने 60 और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) शुरू की है जिसे आप LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह एक Immediate pension plan है जिसे एक साथ पूरी रकम अदा करके ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. यह 10 साल के लिए की पॉलिसी अवधि के लिए पेंशन प्रदान करता है. खास बात ये है कि स्कीम का पैसा (purchase price) 10 साल के बाद वापस कर दिया जाता है.
PMVVY स्कीम के तहत 15 लाख रुपये निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को हर महीने 9250 रुपये की पेंशन मिलती है. यही नहीं 10 साल पूरे होने पर स्कीम का पूरा पैसा यानी 15 लाख रुपये वापस कर दिए जाते हैं.
पेंशन मोड (Pension modes)
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में मंथली, क्वाटरली और सालाना पेंशन मोड की सुविधा है. सब्सक्राइबर को उसके चुने गए पेमेंट मोड के तहत भुगतान किया जाता है. यदि किसी ने मासिक मोड सलेक्ट किया है, तो पेंशन अगले महीने शुरू हो जाती है. सीनियर सिटीजन इसे 31 मार्च 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसे स्कीम का फायदा सिर्फ देश में रह रहे भारतीय नागरिक (resident Indians) उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेडिकल जांच और लोन (Medical examination & Loan facility)
PMVVY स्कीम के लिए सब्सक्राइबर को किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं योजना के तीन साल पूरे होने पर लोन की भी सुविधा है. इसमें purchase price का 75 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है.
मिनिमम और मैक्सिमम प्राइस प्लान (Minimum,maximum purchase price and pension)
इसमें 1000 रुपये मंथली पेंशन के लिए 1,62,162 रुपये निवेश करना होगा. इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये के निवेश पर 10 साल तक 9250 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी. वहीं निवेश की गई पूरी रकम 10 साल बाद वापस कर दी जाती है. इसमें पेंशन प्लान के कई ऑप्शन हैं लेकिन एक बार सलेक्ट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन को नहीं बदला जा सकता है.
कैसे खरीद सकते हैं (How to buy)
इसे आप एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
10:20 AM IST