Pension Scheme: बुढ़ापे की लाठी बनेगी ये सरकारी स्कीम, सरकार देगी 18,500 रुपए तक की पेंशन, ऐसे लें फायदा
अगर PMVVY स्कीम के तहत पति और पत्नी दोनों लोग मिलकर निवेश करें तो बुढ़ापे में 18,500 रुपए तक की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
Pension Scheme: बुढ़ापे की लाठी बनेगी ये सरकारी स्कीम, सरकार देगी 18,500 रुपए तक की पेंशन, ऐसे लें फायदा (Zee Biz)
Pension Scheme: बुढ़ापे की लाठी बनेगी ये सरकारी स्कीम, सरकार देगी 18,500 रुपए तक की पेंशन, ऐसे लें फायदा (Zee Biz)
अगर आप अपने बुढ़ापे को सिक्योर करना चाहते हैं, तो आपको भारत सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY) ये बारे में जरूर पता होना चाहिए. ये पेंशन स्कीम केंद्र सरकार ने 4 मई 2017 को वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की थी. इस स्कीम को भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation-LIC) चला रहा है. अगर इस स्कीम के तहत पति और पत्नी दोनों लोग मिलकर निवेश करें तो बुढ़ापे में 18,500 रुपए तक की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. यहां जानिए PMVVY से जुड़ी जरूरी बातें.
कोई भी वरिष्ठ कर सकता है निवेश
इस पेंशन स्कीम का लाभ उठाने के लिए कोई भी वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश कर सकता है. पहले इस स्कीम में निवेश करने की सीमा 7.50 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है. PMVVY में 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है. अगर पति और पत्नी दोनों अलग-अलग, 15-15 लाख रुपए इस स्कीम में निवेश करते हैं तो हर महीने सरकार से 18,500 रुपए तक की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए 31 मार्च 2023 से पहले निवेश करना होगा
निवेश के हिसाब से पेंशन का लाभ
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 9250 रुपए तक मासिक पेंशन मिलती है. ये पेंशन आपकी निवेश की गई राशि पर निर्भर होती है. अगर आप इसमें 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मासिक रूप से 1000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं, वहीं 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 9,250 रुपए पेंशन के तौर पर मिलते हैं.
18,500 रुपए पेंशन की कैलकुलेशन समझें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो आपको इस पर 7.40 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज मिलेगा, जो कुल 1,11,000 रुपए होगा. अगर आप इस रकम को 12 हिस्सों में बांटें तो कुल 9,250 रुपए बनेंगे. इस तरह आपको हर महीने 9,250 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे. वहीं अगर पति और पत्नी 15-15 लाख रुपए यानी कुल 30 लाख रुपए निवेश करते हैं तो दोनों को अलग-अलग 9,250 रुपए यानी दोनों को कुल मिलाकर 18,500 रुपए पेंशन के तौर पर प्राप्त होंगे.
10 साल तक मिलेगी पेंशन
इस स्कीम के तहत व्यक्ति को 10 साल तक पेंशन का लाभ दिया जाता है, 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ निवेशित राशि को लौटा दिया जाता है. लेकिन आप अगर चाहें तो इस योजना के शुरू होने के बाद 10 साल से पहले कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. इसमें पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना का भी विकल्प दिया जाता है. आप अपनी स्वेच्छा से इस विकल्प को चुन सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
योजना के लिए आवेदन करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. आप चाहें तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. पेंशन की पहली किस्त आपके निवेश करने के एक महीने, तीन महीने, छह महीने या एक साल बाद मिलेगी. पेंशन के लिए आपने मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक किस ऑप्शन को चुना है, ये उस पर निर्भर करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:24 AM IST