अप्रैल में चूक गए? कोई बात नहीं, मई की 5 तारीख याद रखें, ब्याज दूर नहीं भागेगा, दौड़कर पास आएगा, ₹1 करोड़ देगा
Public Provident Fund Account: यूं तो शुरुआत अप्रैल महीने से होनी चाहिए थी, लेकिन कोई नहीं. अब भी वक्त है लेकिन 5 तारीख वाला फंडा याद रखना होगा. फिर महंगाई के इस जमाने में भी बड़ा फंड तैयार करना आसान हो जाएगा.
अप्रैल तो निकलने वाला है. कहीं आप चूक तो नहीं गए. जी हां, निवेश की बात हो रही है. वो सरकारी गारंटी वाली स्कीम में. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), ये सबसे सुरक्षित निवेश है. कोई बात नहीं, अभी भी वक्त है. निवेश कभी शुरू कर सकते हैं. लेकिन, मई की 5 तारीख अगर याद रखी तो ब्याज दूर नहीं भागेगा, बल्कि दौड़कर आपके पास आएगा और बनाकर देगा 1 करोड़ रुपए का तगड़ा फंड. यूं तो शुरुआत अप्रैल महीने से होनी चाहिए थी, लेकिन कोई नहीं. अब भी वक्त है लेकिन 5 तारीख वाला फंडा याद रखना होगा. फिर महंगाई के इस जमाने में भी बड़ा फंड तैयार करना आसान हो जाएगा. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है. आइये जानते हैं आपके काम की पूरी बात...
पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं अकाउंट
एक PPF खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम से और नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है. हालांकि, नियमों के अनुसार, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के नाम पर एक PPF अकाउंट खोला नहीं जा सकता है.
500 रुपए में खोल सकते हैं अकाउंट
PPF अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपए है. किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए सालाना तय की गई है.
मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल का मिलेगा एक्सटेंशन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है, हालांकि अवधि को परिपक्वता के एक साल के भीतर 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही बढ़ाना होगा. यानी आप इस स्कीम में कुल 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. आप 15, 20 या 25 साल बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं.
5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड
हालांकि PPF अकाउंट खोलने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर पैसा निकाला जा सकेगा. हालांकि 15 साल साल पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1% की कटौती की जाएगी.
PPF में क्या होता है 5 तारीख वाला फंडा?
PPF पर ब्याज दरों का कैलकुलेशन मासिक आधार पर होता है. हालांकि, इस ब्याज को वित्त वर्ष के अंत में खाते में क्रेडिट किया जाता है. PPF पर कितना ब्याज मिलेगा, इसकी गणना में 5 तारीख अहम रोल निभाता है. हर महीने की 5 तारीख और आखिरी तारीख (30 या 31) के बीच PPF खाते के सबसे कम बैलेंस पर ब्याज दिया जाता है. यही वजह है कि 5 तारीख को या उससे पहले PPF में निवेश कर देना चाहिए, जिससे आपको ब्याज अधिक मिलेगा.
1 भी महीना चूके तो ब्याज हो जाएगा कम
मान लेते हैं कि 5 अप्रैल को या उससे पहले PPF में 1.5 लाख रुपए डाले. ऐसे में 7.1% की दर से मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कुल 10,650 रुपए का ब्याज मिलेगा. वहीं, अगर ये पैसे 6 अप्रैल या उसके बाद किसी दिन डालते हैं तो इस वित्त वर्ष के सिर्फ 11 महीनों के लिए ब्याज मिलेगा. यानी इस स्थिति में 9,763 रुपए ब्याज मिलेगा. मतलब ऐसी स्थिति में 887 रुपए का कम ब्याज मिलेगा.
टैक्स छूट का मिलता है फायदा
पीपीएफ EEE की श्रेणी में आती है. यानी योजना में किए गए पूरे निवेश पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है. साथ ही इस योजना में निवेश से मिलने वाले ब्याज और निवेश की संपूर्ण राशि पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता. PPF इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट की दर हर तीन महीने में बदलती रहती है. पीपीएफ अकाउंट को किसी भी कोर्ट या आदेश द्वारा कर्ज या अन्य लायबिलिटी के समय जब्त नहीं किया जा सकता है.
कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?
कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है. इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा भी से खाता खोला जा सकता है.
हर महीने 12,500 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 1.02 करोड़ रुपए
इस स्कीम के जरिए अगर आप 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको 25 साल तक हर महीने 12,500 रुपए निवेश करने होंगे. वहीं अगर आप 10 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो आपको 25 साल बाद लगभग 81.76 लाख रुपए मिलेंगे. यहां जानें इसमें निवेश करने पर आपको कितना फायदा होगा.
10:15 AM IST