Smriti Irani ने डाक घर की स्कीम में किया निवेश, खुलवाया MSSC अकाउंट; जान लें इसके फायदे
MSSC: बजट 203 में वित्त मंत्री ने महिला बचत सम्मान प्रमाण पत्र योजना का ऐलान किया था. इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को संसद मार्ग पर स्थित मुख्य डाकघर में 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र'(Mahila Samman Savings Certificate- MSSC) अकाउंट खुलावाया. उन्होंने महिलाओं से इस स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने डाकघर में कतार में लगकर यह खाता खुलवाने की औपचारिकताएं पूरी कीं. डाकघर के काउंटर पर ही उनका महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) अकाउंट खोला गया और कंप्यूटर के जरिये निकाली गई पासबुक उन्हें सौंपी गई. उन्होंने MSSC और सुकन्या स्मृद्धि योजना (SSY) के कुछ अकाउंट होल्डर्स के अलावा डाकघर के कर्मचारियों से बातचीत भी की.
स्मृति ईरानी ने MSSC को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक यूनिक और पावरफुल कदम करार दिया और कहा कि "हर महिला को योजना का लाभ उठाना चाहिए." MSSC स्कीम का ऐलान बजट 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था. यह फाइनेंशियल एन्क्लूसन और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम कदम है.
क्या है MSSC स्कीम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सामान्य बचत योजनाओं के मुकाबले महिलाओं और लड़कियों को बेहतर ब्याज देने के लिए सरकार ने महिला बचत सम्मान प्रमाण पत्र योजना को शुरू किया गया है. इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. MSSC में 2 साल तक पैसा जमा रखना पड़ता है. दो साल बाद आपको ब्याज और मूलधन के साथ पूरी रकम वापस मिल जाती है.
इस योजना में 2 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. अगर सरकार बीच में इसकी ब्याज दर को बदल भी दे, तो भी पहले से खुले अकाउंट पर उसका असर नहीं होगा. यानी खाता खुलने की तारीख से जो भी ब्याजदर निर्धारित है, वही मैच्योरिटी तक लागू रहेगी.
यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में खुलवाया जा सकता है. किसी भी उम्र की महिला इसमें निवेश कर सकती है. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं.
अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा, साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी. इस योजना को 2 साल के लिए है. यानी, इस स्कीम का फायदा साल 2025 तक उठाया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:13 PM IST