Post Office की ये स्कीम देगी 7.5% तक का ब्याज, लेकिन समय से पहले अकाउंट कराया क्लोज तो कितना होगा नुकसान? जानें नियम
बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कई तरह की स्कीम चलाई जाती हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट भी उनमें से एक है. इसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. इसमें अधिकतम 7.5% ब्याज मिल रहा है. लेकिन अगर आप मैच्योरिटी से पहले अकाउंट बंद कराते हैं तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ता है. यहां जानिए कैसे-
बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कई तरह की स्कीम चलाई जाती हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट भी उनमें से एक है. इसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए होती है. टेन्योर के हिसाब से ब्याज दर अलग-अलग है. मौजूदा समय में टाइम डिपॉजिट पर मिलने वाला अधिकतम ब्याज 7.5 फीसदी है, जो 5 साल की एफडी पर मिलता है. लेकिन एक बार रकम को निवेश करने के बाद अगर आप इस अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले क्लोज कराने की कोशिश करते हैं, तो आपको इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
प्री-मैच्योर क्लोजर पर कितना होगा नुकसान?
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को जमा की तारीख से छह महीने की समाप्ति से पहले बंद नहीं कराया जा सकता. अगर आप खाते को 6 महीने के बाद लेकिन 1 वर्ष से पहले बंद करवाते हैं तो आपको निवेश पर सेविंग्स अकाउंट पर लागू ब्याज दर के हिसाब से रिफंड मिलेगा. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर 4% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
वहीं 2, 3 और 5 साल के एफडी अकाउंट को अगर आप एक साल के बाद बंद कराते हैं तो आपको टाइम डिपॉजिट पर लागू मौजूदा ब्याज दर से 2% ब्याज काटकर के पैसा वापस किया जाएगा. यानी अगर आपको 7% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, तो 1 साल बाद कराए गए प्रीमैच्योर क्लोजर पर 7% की बजाय 5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा और अगर 7.5% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है तो प्री-मैच्योर क्लोजर की स्थिति में ये ब्याज घटकर 5.5% के हिसाब से मिलेगा.
क्या हैं पोस्ट ऑफिस TD की ब्याज दरें
- एक वर्षीय खाते पर- 6.9% सालाना ब्याज
- दो वर्षीय खाते पर- 7.0% सालाना ब्याज
- तीन वर्षीय खाते पर- 7.0% सालाना ब्याज
- पांच वर्षीय खाते पर- 7.5 % सालाना ब्याज
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट से जुड़ी खास बातें
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आप न्यूनतम 1000 रुपए जमा कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
- आप जितने चाहें उतने अकाउंट खुलवा सकते हैं, अकाउंट को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है.
- अकाउंट खोलते समय जो भी ब्याज दर होगी, अकाउंट की अवधि पूरी होने तक वही ब्याज दर लागू रहेगी.
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आपके निवेश पर ब्याज की गणना तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर होती है लेकिन ये ब्याज इकट्ठा होकर आपके अकाउंट में जमा, साल के अंत में होता है.
- जिस तारीख को आपने अकाउंट खोला था, उससे ठीक एक साल पूरा होने पर आपके अकाउंट में ब्याज जमा कर दिया जाएगा.
- 18 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति TD अकाउंट ओपन करवा सकता है. बच्चों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावक की ओर से खाता खुलवाया जा सकता है.
- 10 साल की उम्र पूरी कर चुका है बच्चा अपने हस्ताक्षर से अपने खाता का संचालन कर सकता है. वह खुद भी अपने नाम पर यह अकाउंट खुलवा सकता है.
- अगर आप 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें जमा पैसों पर आप सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं.
01:18 PM IST