पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा गारंटीड रिटर्न, 10 साल में डबल हो जाएगी आपकी रकम, जानें फायदे की बात
गारंटीड रिटर्न के साथ अगर आप बेहतर मुनाफा भी प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम आपके लिए काफी काम की है. जानिए इसमें कैसे डबल होगी आपकी रकम.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा गारंटीड रिटर्न, 10 साल में डबल हो जाएगी आपकी रकम, जानें फायदे की बात
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा गारंटीड रिटर्न, 10 साल में डबल हो जाएगी आपकी रकम, जानें फायदे की बात
अगर आप निवेश के किसी ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिले तो आप पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट को चुन सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट बैंक एफडी की तरह ही होता है. इसे पोस्ट ऑफिस एफडी भी कहा जाता है. इसके जरिए आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए रकम को फिक्स करवा सकते हैं और अच्छा खासा ब्याज ले सकते हैं. आप चाहें तो अपनी रकम को डबल भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पैसों को लंबे समय के लिए फिक्स करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि टाइम डिपॉजिट के जरिए कितने समय में डबल हो जाएगा आपका पैसा.
पहले जानिए मौजूदा ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो मौजूदा समय में 1 साल की एफडी पर 6.6%, दो साल की एफडी पर 6.8%, तीन साल की एफडी पर 6.9% और 5 साल की एफडी करवाने पर 7% ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही के आधार पर की जाती है. इसके अलावा आपको टाइम डिपॉजिट में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है यानी आपको मूलधन के अलावा ब्याज पर भी ब्याज दिया जाता है. आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, कंपाउंडिंग का उतना बेहतर फायदा ले पाएंगे.
ऐसे डबल होगा आपका पैसा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के जरिए अच्छा मुनाफा लेना चाहते हैं तो रकम को कम से कम 5 सालों के लिए फिक्स करना होगा. 5 सालों के टाइम डिपॉजिट में आपको 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इस बीच अगर ब्याज दरों में बदलाव होता भी है, तो भी आपकी निवेशित रकम पर वही ब्याज लगेगा, जिसके साथ आपने पैसा निवेश किया है.
मान लीजिए आप पोस्ट ऑफिस में पांच सालों के लिए 5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 7 फीसदी के हिसाब से आपको पांच साल बाद 2,07,389 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर 7,07,389 रुपए मिलेंगे, लेकिन आपको इस रकम को निकालना नहीं है, बल्कि फिर से 5 सालों के लिए फिक्स कर देना है. ऐसे में अगले 5 साल बाद आपको निवेशित रकम पर 5,00,799 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योर होने के बाद कुल रकम 10,00,799 रुपए मिलेगी.
इस फॉर्मूले के साथ पैसा निवेश करेंगे तो आपको 1 लाख रुपए फिक्स करने पर 7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 10 साल बाद 2,00,160 रुपए, 2 लाख रुपए फिक्स करने पर 4,00,319 रुपए, 3 लाख फिक्स कराने पर 6,00,479 रुपए और 10 लाख रुपए फिक्स करने पर 10 साल बाद 20,01,597 रुपए मिलेंगे. यानी 10 साल बाद आपकी रकम डबल हो जाएगी.
ध्यान रहे
ऊपर बतायी गई ब्याज दरें फिलहाल 31 मार्च तक के लिए लागू हैं. यानी 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज लेने के लिए आपको 31 मार्च से पहले पैसा फिक्स कराना होगा. इसके बाद ब्याज दरों में बदलाव भी हो सकता है. ब्याज दर बदलने के बाद अगर आप इसमें पैसा फिक्स करेंगे तो उसकी गणना नई ब्याज दरों के हिसाब से होगी.
12:53 PM IST