Post Office TD: 1 जुलाई से मिलने लगा ज्यादा ब्याज; देखें 1, 2 साल के लिए ₹10 लाख के जमा पर कितना बढ़ा मुनाफा
Post Office TD Calculation: सरकार ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की चुनिंदा टाइम डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें 1 साल और 2 साल के लिए जमा दरें बढ़ाई गई हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Post Office TD Calculation: सरकार ने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) में टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) की ब्याज दरों में 1 जुलाई 2023 से बढ़ोतरी की है. बिना रिस्क उठाए गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट एक सुपरहिट स्कीम में है. इसमें 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्योरिटी के लिए एकमुश्त डिपॉजिट कर सकते हैं. इस स्कीम में ब्याज दरों का भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है. हालांकि, ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है.
Post Office Time Deposit Account: ब्याज दरों में इजाफा
सरकार ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की चुनिंदा टाइम डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. पोस्ट ऑफिस की 1 साल की टाइम डिपॉजिट पर अब 6.80 फीसदी की जगह 6.90 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.9 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी हो गई है. इसके अलावा, 3 साल के जमा पर 7 फीसदी और 5 साल के डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू है.
₹10 लाख के जमा पर कितना बढ़ा मुनाफा
Post Office TD Calculator के मुताबिक, 1 जुलाई के लागू दरों (6.9%) पर 1 साल के लिए 10 लाख रुपये जमा पर मैच्योरिटी अमाउंट 10,70,806 रुपये मिलेगा. यानी, ब्याज से 70,806 रुपये की कमाई 1 साल में होगी. वहीं पुरानी दरों (6.8%) पर मैच्योरिटी अमाउंट 10,69,754 रुपये होता. इसमें ब्याज से इनकम 69,754 रुपये है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
वहीं, नई दरों (7%) पर 2 साल के लिए 10 लाख रुपये टाइम डिपॉजिट पर मैच्योरिटी अमाउंट 11,48,882 रुपये होगा. इसमें ब्याज से 1,48,882 रुपये की आय होगी. जबकि, पुरानी दरों में मैच्योरिटी अमाउंट 11,46,625 रुपये होता और इसमें ब्याज से इनकम 1,46,625 रुपये है.
Post Office TD: तिमाही होती है ब्याज दरों की समीक्षा
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम 3 वयस्कों को शामिल किया जा सकता है. यह अकाउंट मिनिमम 1000 रुपये से खुलवाया जा सकता है. इसके बाद आप इसमें 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश की कोई लिमिट नहीं है. वित्त मंत्रालय स्माल सेविंग्स की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है.
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. यहां यह ध्यान रखें कि एफडी में मैचयोरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्सेबल होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:16 PM IST