Post Office की इस स्कीम में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी, अब 3 महीने पहले डबल होगा पैसा, ₹1000 से करें शुरुआत
Kisan Vikas Patra Interest Rate: केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Savings Scheme) की ब्याज दरें 1.10% तक बढ़ाई है. किसान विकास पत्र (KVP) की दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद Kisan Vikas Patra में निवेशकों को पैसा अब 3 महीने पहले दोगुना होगा.
KVP में अब 3 महीने पहले पैसा डबल होगा. (File Photo)
KVP में अब 3 महीने पहले पैसा डबल होगा. (File Photo)
Kisan Vikas Patra Interest Rate: केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Savings Scheme) की ब्याज दरें 1.10% तक बढ़ाई है. किसान विकास पत्र (KVP) की दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद Kisan Vikas Patra में निवेशकों को पैसा अब 3 महीने पहले दोगुना होगा. आइए जानते हैं स्कीम के बारे में सबकुछ.
120 महीने में पैसा होगा डबल
1 जनवरी 2023 के बाद से किसान विकास पत्र में अब निवेशकों का पैसा 123 के बजाय 120 महीने में डबल होगा. यानी पैसा डबल होने में अब तीन महीने कम समय लगेगा. KVP में 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 2023 में इन 9 स्टॉक्स में बनेगा मोटा पैसा, फोकस में रहेंगे ये 6 गोल्डन थीम, चेक करें टारगेट
1000 रुपये से निवेश की शुरुआत, कितने भी खोल सकते हैं खाता
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Kisan Vikas Patra में महज 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं. अकाउंट सिंगल और 3 वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है.
प्रीमैच्योर क्लोजर
केवीपी खाते को जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट की मृत्यु होने पर या ज्वाइंट अकाउंट में कोई भी या सभी खाताधारक की मृत्यु, गैजेट ऑफिस अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर और जब कोर्ट द्वारा आदेश पर KVP को बंद किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कृषि मशीन बैंक बनाने के लिए सरकार देगी 8 लाख रुपये, 31 जनवरी 2023 तक उठा सकते हैं फायदा, जानिए डीटेल्स
KVP की खासियतें
- 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे अपने नाम से केवीपी खाता खोल सकते हैं.
- अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं.
- प्लेजी के एक्सेपटेंस लेटर के साथ संबंधित पोस्ट ऑफिस में आवेदन पत्र जमा करके आप केवीपी खाते को गिरवी रख सकते हैं या सिक्योरिटी के रूप में ट्रांसफर भी करा सकते.
ये भी पढ़ें- मखाने की खेती से लाखों कमाने का मौका, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानिए सभी जरूरी बातें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:54 PM IST