Post Office RD: बाजार के रिस्‍क नहीं लेने वाले निवेशक आमतौर पर रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करते हैं. RD में हर महीने छोटा-छोटा निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स बनाया जा सकता है. बैंकों की तरह पोस्‍ट ऑफिस भी RD की सुविधा देता है. डाक घर की स्‍कीम में सबसे बड़ा बेनेफिट यह है कि इसमें रिस्‍क बिलकुल नहीं होता है और ब्‍याज से गारंटीड कमाई होती है. सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों को 5.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.2 फीसदी सालाना कर दिया है. इसमें ब्‍याज दरों की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है. पोस्‍ट ऑफिस की RD पर ब्‍याज दरों की कम्‍पाउंडिंग का एक फॉर्मूला होता है.

Post Office RD: ब्‍याज कम्‍पाउंडिंग का फॉर्मूला 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों की कम्‍पाउंडिाग M = R x {(1 + n) x n – 1} / 1- (1 + i) (-1/3) फॉर्मूले के आधार पर होती है. 

 

M: RD की मैच्योरिटी वैल्यू

R: RD के मंथली इंस्टालमेंट की संख्या

n: टेन्योर (कुल तिमाही की संख्या)

I: ब्याज दर/400 (1 साल में 4 तिमाहियों के लिए) 

₹10 हजार मंथली निवेश से ₹16.60 लाख का फंड 

पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर ब्याज 6.2 फीसदी सालाना है. अगर आप हर महीने में आरडी में 10,000 रुपये मंथली जमा करते हैं, Post Office RD Calculator के मुताबिक, 10 साल बाद 16,62,345 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. इसमें आपका निवेश 12 लाख रुपये और ब्‍याज से इनकम 4,62,345 रुपये की गारंटीड कमाई होगी.  बता दें, पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (PORD) की मैच्‍योरिटी पांच साल होती है और इसे 5 साल के लिए एक बार बढ़ाया जा सकता है. यानी, 10 साल तक आप अपने अकाउंट को चला सकते हैं. 

अनलिमिटेड अकाउंट खुलवाने की छूट

पोस्‍ट ऑफिस की RD में एक व्‍यक्ति कितना भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्‍यक्तियों तक ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. माइनर के लिए गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस में RD अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है. नियम यह है कि 12 किस्‍त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. लोन का भुगतान एकमुश्‍त या किस्‍तों में किया जा सकता है. लोन की ब्‍याज दर आरडी पर मिलने वाले ब्‍याज से 2 फीसदी ज्‍यादा होगा. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है. पोस्‍ट ऑफिस के आरडी अकाउंट की मैच्‍योरिटी 5 साल होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर किया जा सकता है.