Post Office FD: ब्याज बढ़ने के बाद अब ₹2,00,000 के निवेश पर 1,2,3 और 5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न? यहां जानें
आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 1, 2, 3 और 5 साल के लिए राशि को फिक्स करवा सकते हैं. अलग-अलग साल के हिसाब से ब्याज दर भी अलग होती है. जानें मौजूदा ब्याज दर और कितने साल की एफडी पर कितना मुनाफा मिलेगा.
Post Office FD: ब्याज बढ़ने के बाद अब ₹2,00,000 के निवेश पर 1,2,3 और 5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न? यहां जानें
Post Office FD: ब्याज बढ़ने के बाद अब ₹2,00,000 के निवेश पर 1,2,3 और 5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न? यहां जानें
बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी एफडी (Post Office FD) स्कीम चलाई जाती है. इसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) कहा जाता है. आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 1, 2, 3 और 5 साल के लिए राशि को फिक्स करवा सकते हैं. अलग-अलग साल के हिसाब से ब्याज दर भी अलग होती है. हाल ही पोस्ट ऑफिस ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है. ऐसे में अब आपको पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में एफडी करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जानिए आपको 1, 2, 3 और 5 साल में बढ़ी हुई ब्याज दरों के साथ कितना फायदा मिलेगा.
1 साल की एफडी
पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी पर मौजूदा समय में 6.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो पहले 6.6 फीसदी था. मान लीजिए कि अगर आप 2 लाख की एफडी एक साल के लिए करवाते हैं तो आपको 6.8 फीसदी के हिसाब से 13,951 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में एक साल बाद आपको कुल 2,13,951 रुपए मिलेंगे.
2 साल की एफडी
वहीं अगर आप दो साल के लिए एफडी कराने के बारे में सोच रहे हैं तो दो साल की एफडी पर 6.9 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. एक अप्रैल से पहले ये ब्याज दर 6.8 थी. ऐसे में अगर आप 2 लाख की एफडी दो साल के लिए करवाते हैं तो आपको ब्याज के तौर पर कुल 29,325 रुपए मिलेंगे. इस तरह आपको कुल 2, 29,325 रुपए मिलेंगे.
3 साल की एफडी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वहीं 3 साल की पोस्ट ऑफिस की एफडी पर 1 अप्रैल से अब 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो पहले 6.9 फीसदी के हिसाब से था. 2 लाख की एफडी 3 साल के लिए कराने पर आपको 7 फीसदी के हिसाब से 46,288 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे, इस तरह मैच्योरिटी पर आपको 2, 46,288 रुपए मिलेंगे.
5 साल की एफडी
अगर आप 5 साल की एफडी करवाते हैं तो आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 1 अप्रैल से पहले ये ब्याज दर 7 फीसदी थी. इस तरह 2 लाख की एफडी 5 सालों के लिए करवाने पर 89,990 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको 5 साल बाद कुल 2, 89,990 रुपए मिलेंगे.
09:32 AM IST