Post Office Top Schemes: बढ़ी ब्याज दरों के बाद KVP, NSC या SCSS, कहां जल्दी डबल होगा पैसा? समझें कैलकुलेशन
Post Office 3 best schemes: बिना जोखिम लिये गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम्स सबसे बेहतर ऑप्शन हैं. 1 अप्रैल 2023 से PPF को छोड़कर लगभग सभी स्कीम्स पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई हैं.
Post Office 3 best schemes: बिना जोखिम लिये गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम्स सबसे बेहतर ऑप्शन हैं. 1 अप्रैल 2023 से PPF को छोड़कर लगभग सभी स्कीम्स पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई हैं. सरकार ने इन स्कीम्स में जमा पर ब्याज दरों में 0.1-0.7 फीसदी तक इजाफा किया है. पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त रिटर्न देने वाली स्माल सेविंग्स स्कीम्स में में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, रिकरिंग डिपॉजिट और सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम शामिल है. ब्याज दरों के बढ़ने का मतलब है कि अब पहले के मुकाबले इनमें आपका पैसा जल्दी डबल ट्रिपल होगा. यहां हम तीन स्कीम्स KVP, NSC और SCSS पर बढ़ी ब्याज दरों के आधार पर जानते हैं कि कहां सबसे पहले आपका पैसा दोगुना होगा.
Post Office schemes: कहां कितना बढ़ा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NSC पर सबसे ज्यादा 0.7 फीसदी ब्याज दरें बढ़ी हैं. 1 अप्रैल से इस पर 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 7 फीसदी था. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी और किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गया है.
किसान विकास पत्र (KVP)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्याज दर: 7.5 फीसदी सालाना
72/7.50 = 9.6 साल या 115 महीने
रूल 72 के हिसाब से 115 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.
सीनियर सिटीजेंस सेविंग स्कीम (SCSS)
सालाना ब्याज: 8.20 फीसदी
72/8.20 = 8.8 साल या करीब 106 महीने
रूल 72 के हिसाब से 106 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.
पोस्ट ऑफिस NSC
सालाना ब्याज: 7.70 फीसदी
72/7.7 = 9.35 साल या 112 महीने
रूल 72 के हिसाब से 112 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.
रूल ऑफ 72 जान लें?
किसी स्कीम में पैसा कितने समय में डबल होगा, इसे मालूम करने के लिए रूल ऑफ 72 (Rule of 72) फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सपर्ट इसे एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 6% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 6 का भाग देना होगा. 72/6= 12 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 12 साल में दोगुने हो जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST