Post office Time Deposit Scheme: अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए पोस्ट ऑफिस एक बेस्ट ऑप्शन है. वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम और एफडी हैं, लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको SBI (State Bank of India) से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं.

मिल रहा है 7.5 फीसदी ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI में इस समय जहां 5 साल के Fixed Deposit पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज है. वहीं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time deposit interest rate) के तहत 5 साल की जमा पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप 1-3 साल का TD कराते हैं तो आपको 6.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा अगर 5 साल तक की जमा पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.

कितने दिन में डबल होगी रकम?

अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit scheme benefits) में पैसा लगाते हैं और आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है तो आपका पैसा डबल होने में करीब 9 साल 6 महीने यानी 114 महीने लगेंगे. 

  • जमा: 5 लाख
  • ब्याज: 7.5 फीसदी
  • मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
  • मैच्योरिटी पर रकम: 7,24,974 रुपए
  • ब्याज का फायदा: 2,24,974 रुपए

कौन खोल सकता है अकाउंट?

इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है. इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट (Time deposit Joint account) भी ओपन करा सकते हैं. वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं.

क्या है Time Deposit का फायदा?

Time deposit स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है. अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है. हालांकि, इसमें प्रीमेच्योर विड्रॉल पर पेनल्टी लगती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें