Long Term निवेश की प्लानिंग है तो Post Office की ये स्कीम भी आपको बना देगी करोड़पति, पैसा डूबने का कोई रिस्क नहीं
Post Office Scheme: अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश का बेहतर ऑप्शन तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम आपके लिए बहुत काम की है. ये स्कीम आपको करोड़पति भी बना सकती है. यहां जानिए कैसे.
Post Office Investment: अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्कीम में पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस स्कीम से मोटा पैसा भी जोड़ना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की ओर रुख कीजिए. यहां आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF का ऑप्शन मिल सकता है. ये स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है और आप इसे 5-5 साल के ब्लॉक्स में एक्सटेंड भी करवा सकते हैं. PPF में आप अधिकतम 1.5 रुपए सालाना जमा कर सकते हैं यानी 12,500 रुपए. अगर आप इस रकम को लगातार लंबे समय तक जमा करें, तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से खुद को करोड़पति भी बना सकते हैं. जानिए कैसे.
जानिए कैसे बनेंगे करोड़पति
मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. साथ ही इस स्कीम का एक फायदा ये भी है कि इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है. मतलब इसे EEE कैटेगरी में रखा जाता है. अगर आप इस स्कीम में लगातार 25 सालों तक निवेश जारी रखें तो खुद को बहुत आसानी से करोड़पति बना सकते हैं. 25 सालों तक निवेश जारी रखने के लिए इसे 5-5 साल के ब्लॉक में कम से कम 2 बार एक्सटेंड कराना होगा.
कैलकुलेशन से समझिए
अगर आप इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं, तो इसे लगातार 25 सालों तक जमा करते हैं, तो 25 साल में आप करोड़पति होंगे. कैलकुलेशन से समझें कैसे- पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 25 सालों में आप 37,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. 7.1 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 65,58,015 रुपए मिलेंगे. इस तरह आपका निवेश और उस पर मिलने वाली ब्याज की रकम को मिलाकर 25 सालों बाद आपको कुल 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे.
65-70 हजार है सैलरी तो 1.5 लाख सालाना निवेश बड़ी बात नहीं
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
अगर आप ये सोच रहे हैं कि निवेश के लिए 1.5 लाख रुपए सालाना आखिर कैसे निकलेंगे, तो आज के समय में ये कोई बड़ी बात नहीं. फाइनेंशियल रूल ये कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी आय का कम से कम 20 फीसदी बचाकर निवेश करना चाहिए. अगर आप 65-70 हजार रुपए महीने भी कमाते हैं, तो ये बड़ी बात नहीं. 65,000 का 20 फीसदी 13,000 रुपए हुआ और आपको महीने में सिर्फ 12,500 रुपए ही बचाने हैं. ऐसे में आप आसानी से ये निवेश कर सकते हैं और अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक 1 करोड़ का फंड जोड़ सकते हैं. गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम होने के कारण इसमें आपका पैसा डूबने का भी कोई रिस्क नहीं है.
09:40 AM IST