Post Office की ये स्कीम हर आम आदमी को बना सकती है करोड़पति, बस ये छोटी सी ट्रिक करनी होगी अप्लाई
आम आदमी को निवेश करते समय सबसे बड़ा रिस्क यही लगता है कि कहीं उसका पैसा डूब न जाए, लेकिन हम आपको पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम के बारे में बता रहे हैं, वो सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, मतलब आपका पैसा पूरी तरह से इसमें सुरक्षित रहेगा.
अगर आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं वो तरीका जो आपके इस सपने को हकीकत में बहुत आसानी से बदल सकता है और आपको हर हाल में करोड़पति बना सकता है. लेकिन इसके लिए आपको अनुशासित निवेश के साथ थोड़ा धैर्य भी रखना होगा क्योंकि ऐसे काम एक दिन में नहीं होते. आम आदमी को निवेश करते समय सबसे बड़ा रिस्क यही लगता है कि कहीं उसका पैसा डूब न जाए, लेकिन हम आपको पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम के बारे में बता रहे हैं, वो सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, मतलब आपका पैसा पूरी तरह से इसमें सुरक्षित रहेगा.
हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF की. 15 साल के टेन्योर वाली ये स्कीम हर आम आदमी को करोड़पति बना सकती है. बस इसके लिए एक ट्रिक अप्लाई करनी होगी. यहां जानिए कि कैसे PPF से कोई भी व्यक्ति करोड़पति बन सकता है.
करोड़पति बनने की ये है ट्रिक
पीपीएफ में कोई भी व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा कर सकता है और मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 500 रुपए सालाना है. इस स्कीम पर मौजूदा समय में 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अब करोड़पति बनने के लिए आपको इस स्कीम में सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करना होगा. वैसे तो ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन इसे 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड भी कराया जा सकता है. आपको बस यही ट्रिक इस्तेमाल करती है कि अपने पीपीएफ अकाउंट को कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ कम से कम दो बार 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कराना है. यानी कम से कम 25 सालों तक आपको सालाना 1.5 लाख रुपए (12,500 रुपए महीने) जमा करना हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो 25 साल में आप कुल 37,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. 7.1 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 65,58,015 रुपए मिलेंगे. इस तरह आपका निवेश और उस पर मिलने वाली ब्याज की रकम को मिलाकर 25 सालों बाद आपको कुल 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप इस स्कीम में 30 साल तक योगदान जारी रखते हैं तो 1,54,50,911 रुपए मैच्योरिटी रकम के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं और अगर इसी निवेश को 35 साल तक बनाए रखते हैं तो मैच्योरिटी रकम 2,26,97,857 रुपए मिलेगी. पीपीएफ स्कीम का एक फायदा ये भी है कि इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है.
07:00 AM IST