पोस्ट ऑफिस में सिर्फ ₹12500 जमा करेंगे तो 30-35 हजार रुपए कमाने वाले को मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 03 लाख, ये है ट्रिक
Post office scheme PPF Investment: अगर सिर्फ 200 रुपए रोज बचाए जाएं तो महीने में ये 6000 रुपए होते हैं. अब इस 6000 रुपए को 1 करोड़ रुपए में भी बदला जा सकता है. सुनने में मजाक लगेगा, लेकिन ये पॉसिबल है.
पोस्ट ऑफिस में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) अकाउंट खोल सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) अकाउंट खोल सकते हैं.
आज के दौर में 10, 20, 100, 200 रुपए की अहमियत कम लगती है. बढ़ती महंगाई के बीच छोटी सेविंग्स (Small Savings Scheme) ज्यादा नहीं लगती. लेकिन, ये निवेश की पहली गलती है. छोटी बचत भी बड़े सपने पूरे करती है. अगर सिर्फ 200 रुपए रोज बचाए जाएं तो महीने में ये 6000 रुपए होते हैं. अब इस 6000 रुपए को 1 करोड़ रुपए में भी बदला जा सकता है. सुनने में मजाक लगेगा, लेकिन ये पॉसिबल है. आप 200 रुपए रोज बचाइये और हर महीने उसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी स्कीम में निवेश करें. 20 साल बाद आपके पास करीब 32 लाख रुपए होंगे. PPF एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है. इस पर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अब यहां से आपके करोड़पति बनने का सफर शुरू होता है.
पोस्ट ऑफिस में करें PPF में निवेश
पोस्ट ऑफिस में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट को महज 500 रुपए से खुलवाया जा सकता है. सालाना 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जिस पर टैक्स छूट है. अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की है. लेकिन, मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्सटेंड कर सकते हैं.
PPF में 200 रुपए से मिलेंगे 32 लाख रुपए
रोज 200 रुपए बचाते हैं तो हर महीने 6000 रुपए की सेविंग कर लेंगे. अब 6000 रुपए को हर महीने PPF अकाउंट में डालें और 20 साल तक बनाए रखें तो मैच्योरिटी पर आपको 31 लाख 95 हजार 984 रुपए मिलेंगे. कैलकुलेशन 7.1% सालाना ब्याज को मानकर की गई है. ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी रकम बदल सकती है. PPF में कम्पाउंडिंग सालाना होती है. ब्याज की समीक्षा हर तिमाही पर होती है.
कब और किसे मिलेगा फायदा?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मान लीजिए आपकी उम्र 25 है और आपकी 30-35 हजार मंथली इनकम है. शुरुआत के दिनों में आप पर ज्यादा लायबिलिटी नहीं रहती है, ऐसे में रोज 200 रुपए की बचत करना आसान है. इस तरह, आपकी 45 साल की उम्र होने पर PPF से आपको करीब 32 लाख रुपए का फंड मिल सकता है.
PPF में निवेश के फायदे
PPF अकाउंट खुलवाने के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा आपको टैक्स सेविंग (Tax Savings) में होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि PPF में 1.50 लाख रुपए सालाना के डिपॉजिट पर 80C के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं. इसमें मैच्योरिटी और ब्याज की इनकम भी टैक्स फ्री होती है.
कैसे होगी PPF पर Interest की कैलकुलेशन
गौर करिएगा, PPF अकाउंट में महीने की 5वीं तारीख तक जो रकम होती है, उस पर ब्याज जुड़ता है. इसलिए महीने की 5 तारीख का ध्यान रखें और उसके पहले अपना मंथली योगदान कर दें. इसके बाद अगर खाते में पैसा आता है तो उसी रकम पर ब्याज जुड़ेगा, जो 5 तारीख के पहले खाते में जमा की गई हो.
कैसे मिलेंगे 1 करोड़ रुपए?
PPF की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. हर महीने अधिकतम 12,500 रुपए जमा किए जा सकते हैं. मतलब सालाना 1.5 लाख रुपए जमा हो सकते हैं. मैच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख तक 12500 रुपए का योगदान करना होगा. 7.1% सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपए होगी. PPF खाते को मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करने का भी ऑप्शन है. ऐसे में 25 साल तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग ब्याज से आपका निवेश 1.03 करोड़ रुपए बन जाएगा. नीचे देखिए कैलकुलेशन
PPF की मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा?
- अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए
- ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
- 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपए
- कुल निवेश: 22,50,000 रुपए
- ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपए
पोस्ट ऑफिस में कैसे बनेंगे 1 करोड़ कैसे बना?
- अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए
- ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
- 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए
- कुल निवेश: 37,50,000 रुपए
- ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपए
10:35 PM IST