Post Office PPF Account: पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई छोटी बचत योजनाएं (post office small saving scheme) हैं जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए पैसे (Money) लगा सकते हैं. इन्हीं में एक खास स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public provident fund) यानी पीपीएफ. पीपीएफ (PPF) में निवेश करना बेहद आसान है. बता दें, छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर को लेकर हाल में कटौती की घोषणा के अगले ही दिन सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया था. पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ स्कीम में लंबे समय के लिए निवेश किया जाता है और इससे मिली एकमुश्त राशि आपके काम आती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीपीएफ में निवेश पर ब्याज दर (Interest rate on investment in PPF) 

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप अभी पीपीएफ में निवेश करते हैं तो आपको 7.1 प्रतिशत सालाना का ब्याज मिलता है. यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. इस स्कीम में 15 साल के लिए निवेश किया जाता है. 

कितना कर सकते हैं निवेश (How much can you invest in PPF) 

डाकघर में इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश की शुरुआत महज 500 रुपये से कर सकते हैं. हां ध्यान रहे कि एक वित्तीय वर्ष में आप इसमें 1.50 लाख रुपये से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट 15 साल के लिए ओपन किया जाता है. हालांकि मेच्योरिटी के बाद भी इसे एक्सटेंड कराने के विकल्प मौजूदज होते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.