Post Office की शानदार स्कीम, इन्वेस्ट करने पर हर महीने मिलेंगे 4950 रुपये
Post Office Scheme: अपने Investment सभी बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं. वहीं पोस्ट ऑफिस की बात करें तो यहां आज भी काफी ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिसमें Investment करके आप हर महीने monthly income पा सकते हैं.
Post Office Scheme: अपने Investment सभी बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं. वहीं पोस्ट ऑफिस की बात करें तो यहां आज भी काफी ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिसमें Investment करके आप निश्चित मासिक आय पा सकते हैं. डाकघर की ऐसी ही एक स्कीम है मासिक आय योजना (Monthly Income Plan), जिसमें एक तय रकम, निश्चित समय के लिए जमा करने पर आपको हर महीने रिटर्न मिल सकता है.
हर महीने कमाई का फॉर्मूला (Monthly earning formula)
डाकघर की मासिक आय योजना की खास बात ये है कि इसका Interest हर साल जोड़ा जाता है. आप इसको ऐसे समझ सकते हैं कि अगर किसी ने इस स्कीम में Joint Account खुलवाया और उसमें 9 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 4950 रुपये की कमाई हो सकती है. मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है. इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 4,950 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते हैं. खास बात ये है कि जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो सिर्फ ब्याज होगा और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा. जिसे आप Maturity होने पर निकाल सकते हैं.
आगे भी बढ़ा सकते हैं अमाउंट (Amount can be increased even further)
4,950 रुपए का मासिक ब्याज आपको 5 साल की मैच्योरिटी के हिसाब से मिलता रहेगा. वैसे आप चाहें तो अपनी मैच्योरिटी को आगे भी बढ़ा सकते है. इस स्कीम के तहत आप महज 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते है. अगर आप सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं तो ज्यादा-से-ज्यादा 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं वहीं अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप इसमें 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
कौन खुलवा सकता है खाता (Who can open account)
कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर का हो.
एक खाते पर एक साथ सिर्फ 3 नाम शामिल हो सकते हैं.
10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है.
10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अभिभावक (Guardian)अपने नाम पर खुलवा सकते हैं.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें