रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम की है फिक्र तो Post Office की ये स्कीम आएगी काम, हर महीने होगी ₹9,250 की कमाई
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Oct 23, 2024 09:48 AM IST
रिटायरमेंट के समय बुजुर्गों को रिटायरमेंट फंड के तौर पर अच्छी खासी रकम मिलती है. लेकिन समस्या होती है तो रेगुलर इनकम की, क्योंकि रेगुलर इनकम न होने के कारण वो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं. अगर इसका इंतजाम हो जाए तो उनके खुद के सारे काम आसानी से होते रहेंगे. बुजुर्गों की ये समस्या पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) से पूरी हो सकती है.
1/5
क्या है POMIS
POMIS स्कीम में एकमुश्त रकम को इन्वेस्ट करना होता है. इन्वेस्टमेंट पर ब्याज से कमाई होती है. ऐसे में आपकी जमा की गई रकम भी एकदम सुरक्षित रहती है. इस स्कीम में एक बार रकम डिपॉजिट करके आप 5 साल के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं और हर महीने 9,250 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. 5 साल बाद डिपॉजिट रकम को वापस कर दिया जाता है. वैसे तो इस स्कीम का फायदा कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है, लेकिन सीनियर सिटीजंस के लिहाज से ये बहुत अच्छी स्कीम मानी जाती है.
2/5
कितनी रकम कर सकते हैं डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट के लिए डिपॉजिट की अलग-अलग लिमिट्स तय की गई हैं. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9,00,000 रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15,00,000 रुपए तक डिपॉजिट किए जा सकते हैं. Post Office MIS में 7.4% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. आपकी इनकम आपकी जमा रकम के आधार पर तय होती है.
TRENDING NOW
3/5
कितने डिपॉजिट पर कितनी होगी कमाई
4/5
कौन ले सकता है स्कीम का फायदा
कोई भी देश का नागरिक MIS अकाउंट खुलवा सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है.
5/5