Post Office MIS Scheme Calculator: भले ही आप नौकरी करते हैं या आपका बिजनेस है. लेकिन हर इंसान इन सबके बाद भी हर महीने एक एक्स्ट्रा रेगुलर इनकम चाहता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ऐसा ही एक ऑप्शन है. इस स्कीम की डीटेल में अगर जाएं तो पाएंगे कि यदि कोई कमाने वाला व्यक्ति पति या पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला है, तो पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत हर महीने की कमाई दोगुनी हो जाती है! हां, आपने सही पढ़ा है! और आप ऐसी कमाई बेशक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम वैसे निवेशकों के लिए उन निवेशकों के लिए ज्यादा सही है जो हर महीने तय इनकम की तलाश में होते हैं, लेकिन वह निवेश में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम ऐसा नहीं है कि सिर्फ सीनियर सिटिजन के लिए ज्यादा सही है, बल्कि यह हर किसी के लिए फायदेमंद है.

पोस्ट ऑफिस एमआईएस योजना पर बात करते हुए, सेबी में रजिस्टर्ड टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) निवेशकों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है, जो अपनी जीवन शैली को बनाए रखने के लिए एक रेगुलर इनकम पाने के मकसद से एकमुश्त निवेश की मांग करते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में, मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है, लेकिन पति या पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट के मामले में, मैक्सिमम निवेश लिमिट दोगुनी होकर 9 लाख रुपये हो जाती है.

डाकघर एमआईएस स्कीम कैलकुलेटर

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम के तहत अपेक्षित रिटर्न को लेकर मणिकरण सिंघल ने कहा कि पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम की ब्याज दर फिलहाल 6.6 प्रतिशत है. मतलब अगर कोई निवेशक 4.5 लाख का निवेश करता है तो उसे सालाना ब्याज के रूप में 29,700 रुपए मिल सकते 

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम हालांकि, एक ज्वाइंट अकाउंट के मामले में, नेट इन्वेस्टमेंट 9 लाख रुपये तक हो सकता है और ऐसे में सालाना रिटर्न 59,400 रुपए हो जाएगा. अगर हम इस नेट अमाउंट को 12 महीनों से विभाजित करते हैं. तब किसी को 4,950 रुपये की हर महीने इनकम हासिल होगी.

यह ट्रिक ज्यादा करा सकती है कमाई

सिंघल ने कहा कि यदि पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम होल्डर 59,400 रुपये सालाना ब्याज वापस नहीं लेना चाहता है, तो वह इसे अकाउंट में छोड़ सकता है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकता है. आप कहेंगे कैसे? निवेशक ब्याज जरिये ज्यादा पैसे हासिल कर सकता है और चक्रवृद्धि के फायदों का लाभ उठा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसलिए, ब्याज के ऊपर ब्याज पाने का मतलब है कि 59,400 रुपये पर 6.6 प्रतिशत ब्याज और इनकम में 3,920.40 रुपये को और जोड़ देगा. यानी पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में उपलब्ध नेट अमाउंट 9,63,320.40 रुपये हो जाएगा.