मोदी सरकार का खास प्लान, सिर्फ 12 रुपए सालाना खर्च करने पर मिलेगा 2 लाख का फायदा
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: केंद्र सरकार ने देश के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में 12 रुपए सालाना प्रीमियम जमा करके आपको सरकार की ओर से 2 लाख रुपए तक की डेथ इंश्योरेंस की गारंटी मिलती है.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: केंद्र सरकार ने देश के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में 12 रुपए सालाना प्रीमियम जमा करके आपको सरकार की ओर से 2 लाख रुपए तक की डेथ इंश्योरेंस की गारंटी मिलती है. यानी आपको हर महीने सिर्फ 1 रुपए खर्च करना है.
मई में जाता है सालाना प्रीमियम
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) का सालाना प्रीमियम 31 मई को जाता है. यह प्रीमियम 12 रुपए है. अगर मई के अंत में आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं रहा तो यह पॉलिसी रद्द हो जाएगी. बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को प्रीमियम जमा करने के लिए अलर्ट भेजे जा रहे हैं. इसलिए ग्राहकों को अपने खाते में बैलेंस रखना जरूरी है.
किस स्थिति में मिलते हैं 2 लाख रुपए
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपए का मुआवजा देती है. यदि बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपए का कवर मिलता है. इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है. इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन स्थिति में रद्द हो सकती है पॉलिसी
अगर आप अपने अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपकी पॉलिसी रद्द हो जाएगी. इसके अलावा बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी. इस योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है. प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता.
ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर करे संपर्क
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए फॉर्म अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें– http://jansuraksha.gov.in/ इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए 1800 180 1111 टोल फ्री नंबर पर फोन किया जा सकता है या फिर www.financialservices.gov.in पर क्लिक कर योजना से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस तरह से ले सकते हैं पॉलिसी
PMSBY scheme के तहत पॉलिसी लेने के लिए किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आप PMSBY scheme के तहत बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक मित्र भी PMSBY को घर-घर पहुंचा रहे हैं. बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है. सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं.
10:49 AM IST