PM Kisan Samman Nidhi: पति-पत्नी दोनों कर सकते हैं सालाना 6000 रुपए के लिए ट्राई? लेकिन, नियमों की कंडिशन अप्लाई
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत पति-पत्नी में से कोई भी अप्लाई कर सकते हैं. योजना का लाभ एक ही लोगों को मिलता है.
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत पति-पत्नी दोनों कर सकते हैं ट्राई, जानिए क्या कहता है नियम
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत पति-पत्नी दोनों कर सकते हैं ट्राई, जानिए क्या कहता है नियम
PM kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत छोटे किसानों को 1 साल में 3 किस्तों में सरकार 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता करती है. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के अकाउंट में 9 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं. जल्द ही 10 वीं किस्त आने वाली है. कई मामलों में देखा गया है कि पति-पत्नि दोनों ने PM किसान योजना में आवेदन किया है.
पति-पत्नी दोनों कर सकते हैं अप्लाई ?
अब सवाल ये उठता है कि क्या दोनों को योजना का फायदा मिलता है. आपको बता दें कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत पति-पत्नी में से कोई भी अप्लाई कर सकते हैं. योजना का लाभ एक ही लोगों को मिलता है. अगर दोनों ने अप्लाई कर दिया है और सहायता राशि का फायदा मिल गया है तो पति-पत्नी में से किसी एक को पैसे लौटाने पड़ते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किन किसानों को मिलता है फायदा
PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan samman Nidhi) के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो. अब सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दी है. खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उन्हीं को पैसे मिलते हैं. लेकिन, अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) फाइल करता है तो उसे PM Kisan yojana से बाहर रखा गया है. इसमें वकील, डॉक्टर, CA भी योजना से बाहर हैं.
10वीं किस्त कब आएगी?
सरकार अब तक 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये भेज चुकी है. PM किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त किसानों के अकाउंट में 15 दिसंबर 2021 तक आ सकती हैं, जिसमें किसानों को 2000 रुपये मिलने की उम्मीद है.
PAN Update: शादी के बाद बदला सरनेम तो पैन कार्ड में जरूर करवाएं अपडेट, ये है पूरी प्रोसेस
इस योजना के तहत जिन किसानों के खाते में पीएम किसान की 9वीं किस्त नहीं आई है उन्हें अब अगली किस्त के साथ पिछली राशि भी मिल जाएगी. यानी किसानों को अब 4000 रुपये मिलेंगे. ये सुविधा केवल उन किसानों के लिए है, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा. अगर आपने भी अप्लाई किया है उसे स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको एक साथ 4000 रुपये मिलेंगे.
02:09 PM IST