Home Loan के लिए अप्लाई करने से पहले ये 6 बातें पहले समझ लें, आगे नहीं रहेगी परेशानी
Written By: सौरभ सुमन
Sat, Sep 18, 2021 10:43 AM IST
क्या आप घर या फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन (home loan) के लिए अप्लाई करने वाले हैं? अगर हां, तो अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरूरी होम वर्क जरूर कर लेना चाहिए. अगर यह काम आप पहले कर लेते हैं तो बाद में आपको सहूलियत होगी और हर महीने के बजट को आप अच्छी तरह मैनेज कर सकेंगे.
1/6
ईएमआई कितना वहन कर सकेंगे, ये परखें
सुनिश्चित करें कि आप मासिक किस्त (EMI) के जरिये से कितना खर्च वहन कर सकते हैं, क्योंकि होम लोन लंबे समय तक चलना है. होम लोन ईएमआई के तौर पर आप कितना खर्च कर सकते हैं, यह जानने के लिए अपने टेक-होम सैलरी में से दूसरे लोन और क्रेडिट कार्ड पेमेंट सहित अपने सभी खर्चों को घटाएं. इससे आपको ईएमआई वहन कर सकने का अंदाजा मिलेगा. आम तौर पर, बैंक आपके टेक-होम लोन सैलरी के 40% तक ईएमआई की परमिशन देते हैं.
2/6
ज्यादा अमाउंट करेंगे अप्लाई तो हो सकती है परेशानी
TRENDING NOW
3/6
जहां आपका अकाउंट है, वहीं अप्लाई करना है बेहतर
4/6
क्रेडिट स्कोर रखता है मायने
5/6
प्रोजेक्ट को सारे क्लियरेंस मिले हों
6/6