अगले दो दिनों में होंगे ये तीन बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, May 10, 2020 04:21 PM IST
इस सप्ताह कई बड़े बदलाव होने वाले है जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. अगर आप लॉकडाउन के बीच सरकार से मिलने वाली मदद का इंतजार कर रहे हैं तो आप 11 मई के बाद जनधन खातों (Jandhan Accounts) में आई मई महीने की किश्त को निकाल सकेंगे. वहीं अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं सरकार आपके लिए डिस्काउंटेड रेट पर सोने में निवेश (Investment in gold) का मौका दे रही है. आप 11 मई से Sovereign Gold Bond Scheme के तहत सोने में निवेश कर सकेंगे. आइये जानते हैं इस सप्ताह होने वाले बड़े बदलावों के बारे में.
1/5
सोने में निवेश का अच्छा मौका
सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (Sovereign Gold Bond Scheme) के अगले चरण की कीमत ₹4,590 प्रति ग्राम की गई तय की गई है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की सीरीज-2 सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई 2020 से 15 मई 2020 तक खुली रहेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं. स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.
2/5
सरकार जनधन खातों में भेज रही है पैसे
सरकार की ओर से लॉकडाउन (Lockdown) के बीच गरीबों को राशन और आर्थिक मदद के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jandhan Yojna) के तहत महिला खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की दूसरी किस्त डालना शुरू कर दिया है. इस महीने अब तक 10 करोड़ से अधिक जनधन महिला खाताधारकों के खाते में दूसरी किस्त डाली जा चुकी है.
TRENDING NOW
3/5
जनधन खाते से निकाल सकेंगे मई की किश्त
4/5
SBI ने ब्याज दरों में कमी की
5/5