आज से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 01, 2020 08:28 AM IST
1 दिसंबर 2020 (1 December 2020) से नए महीने के साथ कई सारे बदलाव भी होने जा रहे हैं तो आपकी जेब पर सीधे तौर पर असर डालेंगे. बैंकिंग (banking), रेलवे (Railway) और गैस सिलेंडर (gas cylinders) से जुड़े इन नियमों के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. बता दें कि Reserve Bank of India (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को लेकर नियम में बदलाव किया है. ये नियम कैश ट्रांसफर (cash transfer) से जुड़े हैं. इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियां (oil companies) हर महीने गैस के रेट्स अपडेट करती हैं. आइए जानते हैं नए बदलावों के बारे में-
1/5
24 घंटे मिलेगी RTGS सुविधा
दिसंबर से बैंकिंग (banking) में बड़ा बदलाव (big change) होने जा रहा है. बैंक पैसों के लेन-देन से जुड़े RTGS नियमों (RTGS rules) में बदलाव करने जा रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को 24x7x365 उपलब्ध करने का ऐलान किया था. यह फैसला दिसंबर 2020 से लागू होगा. अब आप RTGS के जरिए चौबीसों घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. फिलहाल RTGS सिस्टम (RTGS system) महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है.
2/5
ATM से पैसे निकालने के पहले जान लें ये नियम
1 दिसंबर से PNB 2.0 (PNB, eOBC, eUNI) वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विदड्रॉअल सुविधा लागू करने जा रहा है. 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी. यानी इन नाइट आवर्स में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी. इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं.
TRENDING NOW
3/5
चलाई जाएंगी ये नई ट्रेनें
भारतीय रेलवे (Indian Railways) 1 दिसंबर से कई नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. बता दें कोरोना संकट (Corona crisis) के बाद से रेलवे लगातार कई नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अब 1 दिसंबर से भी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल दोनों शामिल हैं. दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है. 01077/78 पुणे-जम्मूतवी (Pune-Jammu Tawi) झेलम स्पेशल (Jhelum Special) और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर (Mumbai-Ferozepur) पंजाब मेल (Punjab Mail) स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी.
4/5