बच्चे के फ्यूचर की कर रहे हैं प्लानिंग? इस स्ट्रैटेजी से 2025 में शुरू करें निवेश...18 की उम्र पर करोड़पति बन जाएगा
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Dec 31, 2024 08:48 AM IST
अपने बच्चे का फ्यूचर हर कोई ब्राइट देखना चाहता है. लेकिन इसके लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत जरूरी है क्योंकि हायर एजुकेशन से लेकर उसकी शादी तक, हर जगह आपको अच्छे खासे फंड की जरूरत पड़ती है. आप जितनी जल्दी ये प्लानिंग करेंगे, उतना मोटा फंड जोड़ लेंगे. अगर आप अब तक ये नहीं कर पाए हैं, तो यहां जानिए वो तरीका जो आपके बच्चे को कम उम्र में ही करोड़पति बना सकता हैं. समझिए कैसे?
1/5
अप्लाई करें ये फॉर्मूला
2/5
समझिए क्या करना है आपको
TRENDING NOW
3/5
कैसे जुड़ेगा 1 करोड़ से ज्यादा फंड
अगर आप इस फॉर्मूले को अप्लाई करते हुए बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम से 15,000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू करते हैं और इसे लगातार 18 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 18 साल में कुल 32,40,000 रुपए का निवेश करेंगे. एसआईपी के औसतन रिटर्न 12% के हिसाब से कैलकुलेट करने पर 18 सालों में इस रकम पर 82,41,589 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर 18 साल बाद कुल 1,14,81,589 रुपए मिलेंगे. इस तरह जब आपका बच्चा 18 साल का होगा तो वो 1,14,81,589 रुपए का मालिक होगा. ऐसे में आप उसकी हर जरूरत को इस रकम से आसानी से पूरा कर सकते हैं.
4/5
SIP के फायदे
SIP में कम्पाउंडिंग का फायदा जबरदस्त मिलता है. SIP जितना लंबे समय के लिए होगी कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा होगा. इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी है जो किसी अन्य स्कीम में नहीं मिलता. कई बार रिटर्न इससे ज्यादा भी मिल जाता है. इसके अलावा आपको इसमें रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. इसके कारण मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है.
5/5