SBI VS PNB : इन ऐप की मदद से घर बैठे करें बैंक के कामकाज, ठगी से भी बचाएगा आपकी गाढ़ी कमाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Mar 13, 2021 03:22 PM IST
SBI online Vs PNB online : देश के दो बड़े सरकारी बैंक SBI और PNB घर बैठे बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. ये दो ऐप हैं - SBI YONO और PNB ONE. इन दो ऐप से बैंक ब्रांच जाए बिना कई काम कराए जा सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आधार से ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा दे रहा है. इस सुविधा का इस्तेमाल बैंक के Yono ऐप से डिजिटल बचत खाता खोलने में किया जा सकता है. Yono (you only need one) बैंक की बैकिंग और Lifestyle से जुड़ी सर्विस है.
1/9
PNB One app
2/9
SBI YONO सर्विस
SBI online Vs PNB online : SBI के Yono ऐप के जरिए आप अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं. साथ ही आपको इस ऐप के जरिए काफी सुविधाएं भी घर बैठे ही मिल जाती हैं. यूजर इस ऐप से अपने कई तरह के बिल भी पे कर सकते हैं. यूजर केवल अपने आईडी और पासवर्ड से इस ऐप में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकता है, पैसे ट्रांसफर कर सकता है और दूसरी सेवाओं का भी फायदा उठा सकता है.
TRENDING NOW
3/9
ऐसे चेक करें बैलेंस
SBI online Vs PNB online : कस्टमर को सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें लॉगइन करना होगा. इसके बाद ‘Accounts’ पर क्लिक करना होगा. इस स्टेप को पूरा करने के बाद ‘My Balance’ पर क्लिक करें और फिर ‘Saving Account’ को चुनें. यहां आप एम-पासबुक (m-Passbook) देख सकेंगे. इसके साथ ही आपको अपने खाते के हर लेन-देने के बारे में पता लग जाएगा.
4/9
ऐसे बनाएं नॉमिनी
SBI online Vs PNB online : YONO LITE SBI ऐप पर लॉगिन करें. होम बटन पर क्लिक कर सर्विस रिक्वेस्ट विकल्प का चयन करना है. सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा वहां ऑनलाइन नॉमिनेशन का भी विकल्प है. क्लिक करने पर अकाउंट डिटेल सेलेक्ट करना है और नॉमिनी की पूरी जानकारी अपडेट करनी है. यहां आपसे नॉमिनी के साथ रिलेशनशिप की भी जानकारी मांगी जाती है. अगर पहले से कोई नॉमिनी है और उसे अपडेट करना है तो सबसे पहले कैंसिल नॉमिनेशन के जरिए वर्तमान नॉमिनी को कैंसिल करना होगा उसके बाद नए नॉमिनी की पूरी जानकारी भरनी होगी.
5/9
SBI ऐप से बिल पेमेंट
SBI online Vs PNB online : बैंक ने अपने कस्टमर की रोज की जरूरतों के बिल का भुगतान (bill payment) को आसान बनाने के लिए अपने Yono App में नया फीचर एड किया है. इस फीचर की मदद से अब आप Yono App को बिना लॉग इन किए अपने खाते का बैलेंस तो जान ही सकेंगे. इसके साथ सभी तरह के बिलों का भुगतान भी आसानी से कर पाएंगे.
6/9
फिल्म टिकट बुक करें
7/9
PNB ONE ऐप के फायदे
SBI online Vs PNB online : PNB ONE मोबाइल एप के जरिए बैंकिंग और आसान हो गई है क्योंकि इसमें फानेंशियल ट्रांजैक्शन, रिचार्ज, अकाउंट डिटेल्स, UPI सर्विस, मनी ट्रांसफर, पे टू कॉन्टैक्ट, FD में निवेश जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. इस ऐप को Google playstore से डाउनलोड कर Login कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से ग्राहक 24 घंटे अपना लेन-देन और दूसरे काम दुनिया के किसी भी कोने से कर सकते हैं. डेबिट कार्ड ऑन-ऑफ के जरिए कार्ड को अपनी जरूरत के हिसाब से बंद और खोला जा सकता है. अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किया है तो उसका पेमेंट भी इस ऐप से किया जा सकता है. इसके अलावा ऐप की मदद से डेबिट कार्ड के लिए ग्रीन पिन जनरेट किया जा सकता है और उसकी मदद से ATM जाकर पासवर्ड जनरेट किया जा सकता है.
8/9
साइबर फ्रॉड का ख्याल
SBI online Vs PNB online : साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की वजह से पीएनबी ने इस मोबाइल एप में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है. इसमें बायोमेट्रिक के अलावा मोबाइल पिन के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इन सब की वजह से इस ऐप पर फ्रॉड की संभावना काफी कम हो जाती है. इसके अलावा पीएनबी की टेक्निकल टीम लगातार इस पर नजर रखती है कि कहीं कोई इस एप के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा.
9/9