पोस्ट ऑफिस की Tax बचाने वाली स्कीम जानते हैं आप? रिटर्न भी दिलाती हैं शानदार
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Aug 11, 2021 02:20 PM IST
पोस्ट ऑफिस (Post office) में आप कई छोटी बचत योजनाओं (Post office saving scheme) में पैसा निवेश करते हैं. कुछ स्कीम तो ऐसी हैं जो निवेश के साथ-साथ आपकी टैक्स (Post office Tax saving scheme) भी बचाती हैं. इन स्कीम में आपको रिटर्न भी बेहतर मिलता है. अगर आप टैक्स बचाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस (India Post) की ऐसी स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हैं. आइए, यहां उन बचत स्कीम के बारे में जानते हैं.
1/5
5 साल का पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट
अगर आप टैक्स बचाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के 5 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Account) में निवेश कर सकते हैं. इसमें इनकम टैक्स की धारा 80सी (80C of Income Tax Act, 1961) के तहत टैक्स में छूट मिलती है. पांच साल के लिए टाइम डिपोजिट पर 6.7% का ब्याज मिलता है. (फोटो - सौरभ सुमन)
2/5
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
TRENDING NOW
3/5
एनएससी
4/5