Post Office की इस स्कीम में करने जा रहे हैं निवेश तो इन 4 बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 21, 2024 03:04 PM IST
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में बैंक की तरह कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) चलती हैं. पीपीएफ (PPF) भी ऐसी ही एक लोकप्रिय स्कीम है. इस स्कीम में 15 सालों तक निवेश करना होता है. इसका फायदा ये है कि लंबे समय के निवेश से आप मोटा फंड जोड़ सकते हैं. साथ ही पीपीएफ में टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो पहले इसके कुछ ड्रॉबैक्स भी जान लें.
1/4
लंबे समय से नहीं बदली ब्याज दर
अप्रैल 2019 से जून 2019 तक पीपीएफ की ब्याज दर 8 प्रतिशत थी, इसे बाद इसे घटाकर 7.9% किया गया. जनवरी-मार्च, 2020 में इसे 7.1% कर दिया गया और तब से आज तक ये 7.1 ही है. लंबे समय से इसे नहीं बदला गया. अगर आने वाले समय में ये ब्याज दर और कम हो जाती है, तो लोगों के पास इससे बेहतर रिटर्न देने वाले तमाम विकल्प मौजूद होंगे.
2/4
लंबे समय का निवेश
पीपीएफ का एक नुकसान ये है कि ये निवेश काफी लंबे समय का होता है. इसमें लगातार 15 सालों तक आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, उसके बाद आपकी रकम मैच्योर होती है. ऐसे में आपका पैसा लंबी अवधि के लिए फंस जाता है. लंबी अवधि के निवेश ही करना है तो पीपीएफ से बेहतर विकल्प म्यूचुअल फंड्स और एनपीएस को माना जा रहा है. ये मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देते हैं. एनपीएस के जरिए आप पेंशन का भी इंतजाम कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/4