POMIS
MIS में आप एक बार डिपॉजिट करते हैं तो 5 साल के लिए कमाई का इंतजाम कर लेते हैं. इस स्कीम में एक्सटेंशन का कोई नियम नहीं है. लेकिन अगर आप इसके जरिए आगे भी कमाई जारी रखना चाहते हैं तो मैच्योरिटी के बाद रकम वापस लेकर एक नया अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और रकम को फिर से डिपॉजिट करके अगले 5 साल तक फिर से इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.
1/5
क्या है POMIS
POMIS स्कीम में एकमुश्त रकम को इन्वेस्ट करना होता है. इन्वेस्टमेंट पर ब्याज से कमाई होती है. ऐसे में आपकी जमा की गई रकम भी एकदम सुरक्षित रहती है. इस स्कीम में एक बार रकम डिपॉजिट करके आप 5 साल के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं और हर महीने 9,250 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. 5 साल बाद डिपॉजिट रकम को वापस कर दिया जाता है. वैसे तो इस स्कीम का फायदा कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है, लेकिन सीनियर सिटीजंस के लिहाज से ये बहुत अच्छी स्कीम मानी जाती है.
2/5
कितनी रकम कर सकते हैं डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट के लिए डिपॉजिट की अलग-अलग लिमिट्स तय की गई हैं. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9,00,000 रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15,00,000 रुपए तक डिपॉजिट किए जा सकते हैं. Post Office MIS में 7.4% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. आपकी इनकम आपकी जमा रकम के आधार पर तय होती है.
TRENDING NOW
3/5
कितने डिपॉजिट पर कितनी होगी कमाई
4/5
कौन ले सकता है स्कीम का फायदा
कोई भी देश का नागरिक MIS अकाउंट खुलवा सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है.
5/5