आधार कार्ड और पैन ही नहीं, सरकार की तरफ से बनाए जाते हैं ये सारे कार्ड, इनसे चुटकियों में हो जाएंगे काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 28, 2021 05:17 PM IST
Government issued cards: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और कई ऐसे कार्ड हैं जिनके बिना हमारे अधिकांश काम नहीं हो सकते. इनसे न सिर्फ सरकारी योजनाओं का फायदा मिलता है बल्कि रोजमर्रा के काम भी आसान हो जाते हैं. आइए जानते हैं अभी सरकार की ओर से कितने तरह के प्रमुख कार्ड बनाए जा रहे हैं और इनसे किस-किस तरह के फायदे मिलते हैं.
1/5
आधार कार्ड
2/5
पैन कार्ड
यह एक ऐसा अहम दस्तावेज है जो देश के हर नागरिक के पास होना चाहिए. पैन 10 अंकों का एक खास alphanumeric नंबर है जिसे इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. बैंकिंग सेवाओं से लेकर खरीदारी तक में इसकी जॉरूरत होती है. बिना पैन कार्ड के आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं. यह किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में काम आने वाला डॉक्यूमेंट है.
TRENDING NOW
3/5
राशन कार्ड
4/5
किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. सरकार का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना (PM kisan) के तहत अबतक 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है. ये स्कीम 1998 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य किसानों को शॉर्ट टर्म के लिए क्रेडिट की सुविधा देना था.
5/5