Navratri 2021: निवेश के 9 ऑप्शन जो आपको देते हैं वित्तीय शक्तियां, जरूरत पर बनते हैं तारणहार
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Oct 07, 2021 06:20 PM IST
Navratri 2021: नवरात्रि (Navratri) में आप अपनी वित्तीय शक्तियों को मजबूत कर सकते हैं. जिस तरह देवी दुर्गा की नौ स्वरूपों की पूजा होती है, उसी तरह आप अपनी लाइफ में नौ ऐसे अलग-अलग निवेश विकल्प (best investment options in india) में पैसे लगा सकते हैं जो आपको भविष्य में वित्तीय शक्तियां प्रदान करेंगे. इन विकल्पों में अगर आप स्मार्ट तरीके से अभी से निवेश करते हैं तो भविष्य में आपके पास पर्याप्त पैसे होंगे और आप भविष्य की जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
1/9
पीपीएफ
पीपीएफ (PPF) यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (public provident fund) में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश हर साल कर सकते हैं. इसमें 15 सालों तक के लिए पैसा निवेश किया जाता है. आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी पाते हैं. इस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है. पीपीएफ खाते के बहुत सारे फायदे हैं. मौजूदा समय में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर तिमाही आधार पर ब्याज दर 7.1 फीसदी है.
2/9
म्यूचुअल फंड
पैसा बनाने का एक शानदार जरिया है म्यूचुअल फंड (mutual fund). यह एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसके जरिए आप एकमुश्त या रेगुलर निवेश कर सकते हैं. इसमें शेयर बाजार में सीधे निवेश के मुकाबले रिस्क कम रहता है. रिटर्न भी ज्यादा मिल सकता है. म्यूचुअल फंड बहुत लोगों के पैसे से बना हुआ फंड होता है. जिसमें लगाई गई रकम अलग-अलग जगहों पर निवेश करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके लिए प्रोफेशनल फंड मैनेजर (Fund Manager) होते हैं. ये फंड मैनेजर आपके पैसे का मैनेजमेंट करते हैं, कि कहां आपका पैसा लगाया जाए, जिससे बेहतर रिटर्न मिल सके.
TRENDING NOW
3/9
सुकन्या समृद्धि योजना
4/9
स्टॉक मार्केट
5/9
नेशनल पेंशन सिस्टम
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System (NPS) भारत सरकार की स्कीम है. यह एक पेंशन स्कीम (रिटायरमेंट सेविंग स्कीम) है. एनपीएस एक प्रकार की पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो कि बाजार आधारित रिटर्न की गारंटी देती है. भारत सरकार की तरफ से भारत के नागरिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है.
6/9
गोल्ड
7/9
रीयल एस्टेट
8/9
बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफडी
9/9