LIC की जीवन शांति पॉलिसी में एक किस्त देकर जिंदगी भर हर महीने पा सकते हैं पेंशन
Written By: अमित कुमार
Fri, Jul 24, 2020 01:22 PM IST
देश की सरकारी संस्था एलआईसी (Life Insurance Corporation) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए खास स्कीम लेकर आती रहती है, जिससे ग्राहकों को अपने भविष्य की कोई चिंता न रहे. आज हम आपको एलआईसी एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताएंगे, जिसमें एक बार पैसा लगाने पर रिटायरमेंट के बाद आपकी हर महीने कमाई होती रहेगी. इस पॉलिसी का नाम LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) है. आइए आपको इस पॉलिसी के बारे में डिटेल में बताते हैं-
1/8
पेंशन के लिए मिलते हैं दो ऑप्शन
2/8
मिलते हैं कई ऑप्शन
इमीडिएट क मतलब है कि आप पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन लेने लगें. वहीं, डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है कि आप पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) पेंशन लेना शुरू करें. इमीडिएट पॉलिसी में आपको 7 तरह के ऑप्शन मिलते हैं. वहीं, डेफ्फर्ड में दो ऑप्शन मिलते हैं. इस पॉलिसी के साथ ग्राहकों को लोन की सुविधा भी मिलती है. साथ ही आप इसे 3 महीने के बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/8
कितना निवेश है जरूरी
4/8
कौन ले सकता है पॉलिसी
5/8
इस प्लान के फायदे
LIC के इस प्लान में आपको सिर्फ एक बार पैसा लगाना होता है और आपकी जीवनभर गारंटीड इनकम होती रहेगी. पॉलिसी को आप अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ ज्वॉइंट रूप से भी ले सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक अपनी जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से एन्युटी ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं. यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जहां एक बार निवेश करने पर आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी, जो आजीवन मिलेगी.
6/8
आपके पास हैं ये विकल्प
7/8
मिलेगा इतना ब्याज और ऑफिशियल नोटिफिकेशन
8/8