Disadvantages of having policy lapses
इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स होने से इसके नुकसान हैं. एक तो आपको पेनाल्टी देनी होती है और कुछ खास तरह की पॉलिसी में तो इसका नुकसान ज्यादा हो सकता है. जानकारों की मानें तो खासकर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लैप्स होने के तो बड़े नुकसान हैं.
1/5
पॉलिसी लैप्स होने के नुकसान
2/5
क्लेम की राशि पाने में परेशानी
TRENDING NOW
3/5
क्षमता के मुताबिक प्रीमियम अवधि चुनें
प्रीमियम चुकाने के कई ऑप्शन होते हैं. बीमा कंपनियां प्रीमियम पेमेंट के लिए सालाना, छमाही और तिमाही आधार पर भी भुगतान का ऑप्शन देती हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधानुसार प्रीमियम की अवधि का चुनाव कर लें. हालांकि विभिन्न कंपनियों की पॉलिसी अलग हो सकती है. बीमा पॉलिसी में समय पर प्रीमियम भुगतान करना खास मायने रखता है.
4/5