check Short Code
इनकम टैक्स विभाग की ओर से शॉर्ट कोड जारी किए गए हैं. बता दें अगर आपको ITDEPT, ITDEFL, TDSCPS, ITDCPC, CMCPCI, INSIGT, SBICMP, NSDLTN, NSDLDP, UTIPAN कोड की ओर से कोई भी मैसेज आता है तो यह सभी मैसेज असली हैं यानी ट्रस्टेड सोर्स हैं. अगर इन सोर्स से एसएमएस आए तो वो सही है. इसके अलावा आने वाले सभी मैसेज फ्रॉड हैं.
1/5
विभाग ने किया ट्वीट
2/5
यहां करें शिकायत
बता दें कि अगर आपके पास कोई भी फ्रॉड एसएमएस आए तो आप कहां शिकायत करें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को सावधान रहने के साथ इसकी शिकायत करने के बारे में भी बताया है. विभाग ने बताया कि आप http://www.webmanager@incometax.gov.in or http://www.incident@cert-in.org.in पर मेल या एसएमएस कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
विभाग ने जारी किए शॉर्ट कोड
4/5