आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. आप जितनी ज्यादा ट्रांजेक्शन करेंगे, उतने ही ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे और बाद में उन रिवॉर्ड प्वाइंट से गिफ्ट, शॉपिंग या कैशबैक मिलेगा. हालांकि, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि वह कर्ज लेकर शॉपिंग कर रहे हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज ही है. आइए जानते हैं ऐसी 3 ट्रांजेक्शन के बारे में, जो क्रेडिट कार्ड से कभी नहीं करनी चाहिए (When You Should Not Use Credit Card) या फिर मजबूरी में ही करनी चाहिए, वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं.
1/3
1- एटीएम से कैश निकालने की गलती ना करें
तमाम क्रेडिट कार्ड बेचते वक्त बैंक से लेकर एजेंट तक आपको उसका एक खास फीचर ये जरूर बताते हैं कि इसकी मदद से आप कैश निकाल सकते हैं. हालांकि, वह ये नहीं बताते कि आप जो कैश निकालेंगे, उस पर पहले ही दिन से तगड़ा ब्याज लगने लगेगा. यह ब्याज 2.5 से 3.5 फीसदी प्रति महीने तक के हिसाब से लग सकता है. वहीं आपको फ्लैट ट्रांजेक्शन टैक्स भी चुकाना पड़ता है. एटीएम से निकाले गए कैश को चुकाने के लिए कोई वक्त नहीं मिलता और पैसे निकालने के दिन से ही ब्याज लगना शुरू हो जाता है.
2/3
2- इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पड़ सकती हैं भारी
हर क्रेडिट कार्ड के फीचर्स में एक ये भी होता है कि उसका इस्तेमाल विदेश में भी किया जा सकता है. कई लोगों को क्रेडिट कार्ड का ये फीचर भी लुभाता है, लेकिन बहुत से लोग इसके पीछे की कहानी को नहीं समझते. विदेशों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको ट्रांजेक्शन फीस चुकानी पड़ती है, जो बढ़ती-घटती रहती है. वैसे अगर आप विदेश में कैश के बजाय कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड की जगह प्रीपेड कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
बहुत सारे क्रेडिट कार्ड पर एक फीचर होता है बैलेंस ट्रांसफर. इसका इस्तेमाल कर के आप अपने एक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान दूसरे क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं. सुनने में तो ये बहुत ही शानदार लग रहा होगा, लेकिन बैलेंस ट्रांसफर मुफ्त नहीं होता है, उसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक को एक चार्ज देना पड़ता है. इतना ही नहीं, अगर आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे से चुकाते हैं तो इसका मतलब हुआ आप एक कर्ज को निपटाने के लिए दूसरा कर्ज ले रहे हैं. ऐसा ज्यादा करने से आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ेगा.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.