इन्वेस्टमेंट गुरु Warren Buffett की याद रखें ये 5 बातें, आप भी बना लेंगे पैसा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 23, 2021 07:18 PM IST
Warren Buffett’s Investment Tips: शेयर बाजार से पैसा कमाना आसान नहीं है. इसमें आपकी समझ, स्ट्रैटजी और एक्सपर्ट एडवाइस बहुत ही जरूरी है. पूरी दुनिया में इन्वेस्टमेंट गुरु के नाम से मशहूर वॉरेन बफेट को दुनिया में लाखों लोग फॉलो करते हैं. निवेश करने के बारे में उनके सुझाव या टिप्स बहुत ही कारगर होते हैं. समय-समय पर बफेट निवेश को लेकर अपने अनुभव भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. आइए गुरु पूर्णिमा के मौके पर जानते हैं इन्वेस्टमेंट गुरु बफेट के 5 सक्सेस मंत्र...
1/5
पूरी जानकारी और प्लान के साथ लगाएं पैसे
निवेश करते समय जरूरी है कि आपके पास कोई न कोई प्लान हो, क्योंकि बिना लक्ष्य के निवेश अक्सर फायदेमंद नहीं होता है. अपनी गाढ़ी कमाई को काफी समझदारी से लगाना चाहिए. भारी-भरकम मुनाफे वाली योजनाओं के वादों को लेकर हमेशा सावधान रहना चाहिए. अगर यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर उस निवेश में पैसे किस तरह बढ़ने वाले हैं, तो उससे दूर रहने में ही भलाई है.
2/5
बाजार में निवेश लॉटरी खरीदने जैसा नहीं
शेयर बाजार में निवेश लॉटरी का टिकट खरीदने की तरह नहीं है कि आप रातों-रात अमीर बन जाएंगे. सफल निवेशक बनने के लिए अच्छी कंपनियों का चुनाव करना होता है. अपने लिए अच्छा इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो तैयार करना एक लंबी प्रक्रिया है. इसके लिए काफी धैर्य रखना पड़ता है. जल्द से जल्द अमीर बनने का लालच आपको गलत दिशा में ले जा सकता है. बाजार से अच्छे रिटर्न के लिए आपको ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जिनके बिजनेस मॉडल के साथ ही साथ उसका मैनेजमेंट भी अच्छा हो. सिर्फ विज्ञापनों के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश करने वाली कंपनियों से दूर रहना अच्छा है.
TRENDING NOW
3/5
डाइवर्सिफिकेशन का लें सहारा
4/5
कंपनी की बिजनेस क्वॉलिटी देखें
किसी भी नई कंपनी में निवेश को लेकर अगर आपके मन में सवाल हैं तो उसकी बिजनेस क्वालिटी पर जरूर गौर करना चाहिए. अगर आपको लगता है कि कोई कंपनी बेहद बढ़िया क्वॉलिटी के प्रोडक्ट बना रही है या अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस मुहैया करा रही है, तो आप उसमें निवेश पर विचार कर सकते हैं. वॉरेन बफेट का मानना है, “एक अच्छी कंपनी के शेयर शानदार कीमत पर खरीदने से अच्छा है, एक शानदार कंपनी के शेयर वाजिब कीमत पर खरीदे जाएं.”
5/5