बच्चों से जुड़े फाइनेंशियल टारगेट की सेफ्टी के लिए जानें ये जरूरी बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Nov 15, 2020 10:35 AM IST
Planning Tips for Your Child's Education: बच्चों का भविष्य काफी अहम है. जाहिर है आप इसके लिए शुरू से ही फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial planning) में जुट जाते हैं. उसके एजुकेशन और दूसरी जरूरतों के लिए प्लानिंग करते हैं. इसके लिए एक आप टारगेट भी लेकर चलते हैं. ऐसे में इस फाइनेंशियल टारगेट की सेफ्टी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. आप ऐसा कर सकते हैं. अगर आप अनुशासन में निवेश करते हैं तो आप बच्चों के फाइनेंशियल टारगेट (Money investment for child) को समय पर पूर कर सकते हैं.
1/5
पैसे बचाने या निवेश करने का मकसद स्पष्ट रखें
2/5
जितनी जल्द हो बचत शुरू कर निवेश करें
TRENDING NOW
3/5
म्यूचुअल फंड्स में SIP से कर सकते हैं शुरू
अगर आप बच्चों के टारगेट को पूरा करना चाहते हैं तो निवेश की शुरुआत म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund investment tips) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये कर सकते हैं. इसमें हर महीने सिर्फ 500 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. एसआईपी आपको रुपये की औसत कॉस्ट का इस्तेमाल करने में मदद करता है. (Pixabay)
4/5
एसआईपी टॉप अप को अपनाएं
5/5