Children's Day: अपने बेटे या बेटी या फिर दोनों बच्चों को दें सिक्योर्ड फ्यूचर का तोहफा, ऐसे चुन सकते हैं सही फंड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 14, 2022 05:38 PM IST
Children's Day 2022: 14 नवंबर, बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे (Children's Day) का दिन. नन्हें कदमों की आहट के साथ ही सपने सजने लगते हैं. बच्चे की किलकारी के साथ ही माता-पिता उनके लिए ख्वाब बुनना शुरू करते हैं. लेकिन, आप इन नन्हें पंखों को उड़ान कैसे दे सकते हैं? उनके भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए क्या कर सकते हैं. बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए जरूरी है कि वक्त रहते प्लानिंग और निवेश (Investment) कर लिया जाए.
1/7
एक्सपर्ट से समझिए कौन से फंड्स चुनें
2/7
बच्चों के भविष्य के लिए निवेश
बच्चों की पैसों की जरूरतों के लिए निवेश जरूरी है. बच्चों की वित्तीय जरूरतें तय समय सीमा की होती हैं. जैसे- बच्चों की स्कूलिंग, कॉलेज और फिर शादी के लिए अच्छी-खासी रकम की जरूरत होती है. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए बच्चों के पास तो खुद की आय का कोई जरिया नहीं होता है. इसलिए मां-बाप को ही बच्चों की पैसों की जरूरतों को पूरा करना होता है. बच्चों के ये खर्च ऐसे होते हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता है. इसलिए आने वाले खर्च के लिए शुरू से ही प्लानिंग करके चलना चाहिए.
TRENDING NOW
3/7
क्यों जरूरी है भविष्य के लिए निवेश?
बच्चा बड़ा होकर क्या करेगा, ये पता नहीं होता है. वह आगे चलकर किस विषय की पढ़ाई करेगा, किस चीज में रुचि लेगा, इसके बारे में वक्त आने पर ही पता चलता है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के खर्च का अनुमान लगाएं और महंगाई की गणना कर उनकी पढ़ाई के खर्च के बारे में पता लगाएं. खर्च आंकने के बाद जल्द से जल्द निवेश शुरू कर दें.
4/7
कैसे लगाएं हिसाब?
घर में अभी बच्चे का जन्म हुआ है. बेटे के 18 साल का होने पर आपको लगता है कि उसकी शिक्षा पर 50 लाख रुपए खर्च होंगे. 50 लाख रुपए जुटाने के लिए आपके पास निवेश के लिए 18 साल हैं. इसके लिए आप इक्विटी में SIP निवेश शुरू कर सकते हैं. 18 साल बाद 50 लाख रुपए इकट्ठा करने के लिए आपको हर महीने 5000 रुपए का निवेश करना होगा.
5/7
महंगाई को रखें याद
लक्ष्यों के लिए प्लानिंग के वक्त महंगाई का भी अंदाजा लगाकर चलना चाहिए. क्योंकि आज 100 रुपए की जो वैल्यू है, कुछ साल बाद वह वैल्यू कम हो जाएगी. मान लीजिए कि महंगाई 7 फीसदी की दर से बढ़ती है. इसलिए 18 साल बाद 100 रुपए की वैल्यू 350 रुपए के बराबर होगी. महंगाई बढ़ती है तो आपके खर्चें भी डबल हो जाते हैं. इसलिए कल के खर्च को ध्यान में रखते हुए आज से ही प्लानिंग करके चलें.
6/7
फायदेमंद हैं चिल्ड्रन प्लान?
7/7