अटल पेशन स्कीम के फायदे को ऐसे समझें, 5000 रुपये तक मिलेगा पेंशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Dec 12, 2020 04:17 PM IST
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) भारत सरकार की एक पेंशन योजना है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें रिटायरमेंट पाने वाला कस्टमर्स एक तय मासिक पेंशन 1,000-5,000 रुपये तक कमाने में सक्षम बन सकता है. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) इंडिया पोस्ट की ब्रांच में भी उपलब्ध है जो कोर-बैंकिंग सॉल्यूशन को सपोर्ट करती है.
1/7
उम्र और मंथली पेंशन की पसंद पर सब्सक्रिप्शन
2/7
कौन ले सकता है स्कीम
TRENDING NOW
3/7
इतना मिलेगा पेंशन
4/7
हर महीने अमाउंट सेविंग अकाउंट से काट ली जाती है
रजिस्ट्रेशन के समय आपके द्वारा चुनी गई राशि को मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर कस्टमर के अकाउंट से काट ली जाती है. राशि 42 रुपये से लेकर 1,454 रुपये तक अलग-अलग हो सकती है. पहली किस्त रजिस्ट्रेशन के समय कस्टमर के सेविंग अकाउंट से काट ली जाती है. ऑटो डेबिट सुविधा को आप अप्रैल महीने में चेंज कर सकते हैं. (PTI)
5/7
न्यूनतम पेंशन की होती है गारंटी
6/7
बकाया योगदान के भी पेमेंट करने का ऑप्शन
7/7