Akshaya Tritiya पर है सोना खरीदने की प्लानिंग, इन डिजिटल गोल्ड ऑप्शन में बिना टेंशन कर सकते हैं निवेश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 27, 2022 03:07 PM IST
Digital Gold: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में बहुत शुभ दिन के तौर पर माना जाता है. यह वैशाख मास की शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 3 मई को पड़ रहा है. इस दिन सोना खरीदने का भी विशेष महत्व है. यदि आप भी अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोने खरीदने का सोच रहे हैं, तो डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के ये कुछ ऑप्शन आपको मोटा मुनाफा दिला सकते हैं.
1/5
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स
गोल्ड ईटीएफ एक ऐसी पेपर गोल्ड सुविधा है, जहां आप सोने को शेयर की तरह यूनिट में खरीद सकते हैं. सोने में निवेश करने के लिए यह सबसे सस्ते विकल्पों में से एक है. गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट होना जरूरी है. इसका बेंचमार्क सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने की कीमतें होती हैं. बेसिकली यह एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं, जिनकी खरीदारी स्टॉक एक्सचेंज पर यूनिट में की जा सकती है. इसमें सोने की फिजिकल डिलिवरी नहीं मिलती है.
2/5
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सोने में निवेश करने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) एक अच्छा विकल्प है. भारत सरकार की तरफ से हर कुछ समय में गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए SGB को जारी किया जाता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आठ साल की मैच्योरिटी पीरियड और पांच साल का लॉक इन पीरियड होता है. अगर आप SGB को मैच्योरिटी तक अपने पास रखते हैं, तो आपको निवेश पर कोई कैपिटल गेन नहीं देना होगा. इसके साथ ही आपको 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज भी मिलता है.
TRENDING NOW
3/5
मोबाइल वॉलेट से गोल्ड खरीदारी
अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदने के सबसे आसान ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन से भी सोने की खरीदारी कर सकती हैं. आपके स्मार्टफोन में मौजूद Paytm, Google Pay, PhonePe जैसे मोबाइल वॉलेट में आपको यह सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है. आप अपनी पॉकेट के हिसाब से जितना चाहे गोल्ड खरीद सकते हैं.
4/5