क्या है अकाउंट एग्रीगेटर सिस्टम जिससे मनी मैनेजमेंट होगा आसान, चुटकियों में मिलेगा लोन, जानिए सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 10, 2021 04:20 PM IST
Account Aggregator System: हाल ही में शुरू किए गए अकाउंट एग्रीगेटर सिस्टम (Account Aggregator System) लोगों और छोटे व्यवसायों को बिना किसी परेशानी के बैंकों से लोन प्राप्त करने में मदद करेगा. इसके लिए उनके फाइनेंशियल डेटा को इस सिस्टम की मदद से डिजिटली सभी संस्थानों में शेयर कर दिया जाएगा. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने कहा कि अकाउंट एग्रीगेटर सिस्टम से मनी मैनेजमेंट में भी सुधार होगा.
1/6
क्या है अकाउंट एग्रीगेटर्स
2/6
इन्वेस्टिंग में क्रांति ला सकता है सिस्टम
पिछले हफ्ते भारत में Account Aggregator नेटवर्क की शुरुआत हुई. यह एक ऐसी फाइनेंशियल डेटा शेयरिंग सिस्टम है, जिससे इन्वेस्टिंग और क्रेडिट में क्रांति आ सकती है. इससे लाखों कंज्यूमर्स को अपने फाइनेंशियल डेटा पर अधिक पहुंच और कंट्रोल मिल सकता है. इससे कर्जदाताओं और फिनटेक कंपनियों को भी फायदा पहुंचेगा, उनके लिए ग्राहकों के संभावित पूल का विस्तार हो सकता है.
TRENDING NOW
3/6
ओपेन बैंकिंग की ओर कदम
यह भारत में ओपेन बैंकिंग (Open Banking) लाने और ग्राहकों को सुरक्षित और कुशल तरीके से अपने फाइनेंशियल डेटा को एक्सेस करने और दूसरे संस्थानों के साथ साझा करने की दिशा में पहला कदम है. यह सिस्टम आठ बैंकों के साथ शुरू हुआ है. इसके जरिए कर्ज लेना और मनी मैनेजमेंट बहुत फास्ट और सस्ती हो सकती है. इससे आपको अपने साइन किए हुए बैंक स्टेटमेंट शेयर करने से भी मुक्ति मिल सकती है.
4/6
सुरक्षित है ये सिस्टम
अकाउंट एग्रीगेटर सिस्टम (Account Aggregator System) आपको अपने सेविंग, डिपॉजिट या करेंट अकाउंट के बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) को बिल्कुल सुरक्षित तरीके से एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में भेजने की भी सुविधा देता है. इसे वही एक्सेस कर सकता है, जिसे आपने ये डॉक्यूमेंट भेजे हैं. धीरे-धीरे आप इस सिस्टम से अपने कई सारे डेटा जैसे, पेंशन, म्यूचुअल फंड और ब्रोकरेज, बीमा प्रोडक्ट आदि को भी शेयर कर पाएंगे. इसके अलावा यह फाइनेंशियल सेक्टर के बाहर भी अपने क्षेत्र का विस्तार करेगा, ताकि स्वास्थ्य सेवा और टेलीकॉम तक इसकी पहुंच हो सकें.
5/6
इन्हें मिली है मंजूरी
6/6