Job करते हुए Salary से ज्यादा कमाने के 5 तरीके! HR को नहीं होगा ऐतराज, उल्टा वो भी पूछेगा इसका Secret
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Nov 03, 2024 10:42 AM IST
अधिकतर लोग नौकरी करते हैं और नौकरी में बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते. कई बार लोग सोचते हैं कि नौकरी छोड़कर बिजनेस (Business) शुरू कर दें, ताकि अधिक पैसे कमा सकें. अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं और अतिरिक्त पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं नौकरी करते हुए कैसे कमाएं अतिरिक्त पैसे. कई बार तो यह पैसे आपकी सैलरी (Salary) से भी ज्यादा हो सकते हैं, बशर्ते आपका निवेश सही जगह पर हो. वहीं नौकरी करते हुए बिजनेस करने पर एंप्लॉयर विरोध कर सकता है, लेकिन ये 5 तरीके जानकर तो वह खुद भी इन सीक्रेट टिप्स को जानना चाहेगा. ये आपको पैसिव इनकम (Passive Income) कमाने में मदद करेंगे.
1/5
1- एंजेल इन्वेस्टमेंट से होगा तगड़ी कमाई
बहुत सारे लोग स्टार्टअप शुरू करने की ताकत नहीं जुटा पाते हैं, लेकिन उनके पास कुछ अतिरिक्त पैसे होते हैं, जो वह बिजनेस में लगा सकते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं तो आपको उन लोगों की तलाश करनी चाहिए जो स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं और जो आपको भी स्टार्टअप या बिजनेस में सफल होने लायक लगते हैं. आप ऐसे लोगों के बिजनेस में पैसा लगाकर एंजेल निवेशक बन सकते हैं और सैलरी के अलावा कुछ अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. कई बार ये स्टार्टअप इतने सफल हो जाते हैं कि लोगों के पैसे दो-चार या दस गुना नहीं, बल्कि 100-200 गुना तक बढ़ जाते हैं.
2/5
2- दोस्तों-रिश्तेदारों को लोन दे सकते हैं
अगर आपको पूरा यकीन है कि आपके दोस्त या रिश्तेदार समय से पूरा पैसा चुका सकते हैं तो आप उन्हें लोन देकर उस पर ब्याज कमा सकते हैं. अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो आपको 7-8 फीसदी तक ब्याज मिलेगा, वहीं कर्ज लेने में लोगों को कम से कम 13-15 फीसदी ब्याज चुकाना होता है. ऐसे में अगर आप 10-11 फीसदी की दर पर लोन दे दें, तो दोनों का ही फायदा होगा और प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी. लेकिन अगर आपको दोस्त या रिश्तेदार पर जरा सा भी शक है तो उसे पैसे बिल्कुल ना दें.
TRENDING NOW
3/5
3- शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से बनेगा पैसा
अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो पैसिव इनकम कमाने के लिए यह बहुत ही अच्छा जरिया है. आप थोड़ी रिसर्च कर के अच्छे शेयर चुन सकते हैं और उनमें पैसे लगा सकते हैं. हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि शेयर बाजार में पैसा तभी लगाएं, जब आप थोड़ा रिस्क उठाने की ताकत रखते हैं. अगर आप बहुत कम रिस्क उठाना चाहते हैं तो आप म्यूचुअल फंड का रुख कर सकते हैं. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से आप औसतन 12-13 फीसदी का रिटर्न कमा सकते हैं. अगर आप अच्छे शेयर चुन पाते हैं तो आपको और भी ज्यादा फायदा हो सकता है.
4/5