Investment Tips: इन 3 जगहों पर पत्नी कराती हैं जबरदस्त फायदा, Double हो जाता है मुनाफा
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Sep 04, 2024 10:32 AM IST
Investment with Wife: भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप तमाम जगहों पर निवेश करते होंगे, लेकिन कुछ जगहों पर इन्वेस्टमेंट करते समय अगर आप अपनी पत्नी को भी शामिल कर लें, तो आपका मुनाफा डबल हो सकता है. इसके अलावा भी पत्नी आपको कई तरह के फायदे करवा सकती हैं. यहां जानिए किन स्कीम्स में पत्नी के साथ मिलकर निवेश करने में आपका फायदा है.
1/4
POMIS
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम आपको हर महीने इनकम कराने वाली स्कीम है. इसमें आपकी जमा रकम पर ब्याज के जरिए कमाई होती है. 5 साल बाद आपका मूलधन आपको वापस कर दिया जाता है. इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में आप 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं और 7.4% ब्याज के हिसाब से हर महीने 5,550 रुपए कमा सकते हैं. लेकिन पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट में आपकी निवेश की अधिकतम सीमा 15,00,000 रुपए होगी. ऐसे में आप जॉइंट अकाउंट के जरिए 7.4% ब्याज के हिसाब से हर महीने 9,250 रुपए तक कमा सकते हैं.
2/4
PPF
PPF स्कीम पैसा बनाने और टैक्स बचाने के लिहाज से काफी पॉपुलर है. नियम के तहत एक व्यक्ति अपने नाम से सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है. इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं. लेकिन अगर आपकी पत्नी और आप दोनों कमाते हैं, तो आप दोनों अपने-अपने नाम से इस अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं. इस तरह पति और पत्नी दोनों 1.5-1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं और इन पर अलग-अलग ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह उनकी निवेश की लिमिट और ब्याज दोनों डबल हो सकते हैं. फिलहाल PPF की ब्याज दर 7.1 फीसदी तय है. इस निवेश को E-E-E कैटेगरी में रखा गया है. मतलब आपका निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं. इसमें क्लबिंग के प्रावधानों का कोई असर नहीं पड़ता है.
TRENDING NOW
3/4
Home Loan
घर खरीदना भी एक इन्वेस्टमेंट ही है क्योंकि समय के साथ प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ती है. आजकल लोग होम लोन प्रॉपर्टी खरीदते हैं. पत्नी को को-एप्लीकेंट बनाकर जब आप प्रॉपर्टी खरीदते हैं और जॉइंट होम लोन लेते हैं तो आपको काफी फायदे मिलते हैं. पहला फायदा तो ये है कि लोन थोड़ा सस्ता मिल जाता है. आमतौर पर कर्जदाता महिला को-एप्लीकेंट होने पर लगभग 0.05 फीसदी (5 बेसिस प्वॉइंट्स) कम ब्याज दर ऑफर करते हैं. इसके अलावा आपकी पत्नी और आप दोनों कमाते हैं तो लोन अमाउंट की लिमिट भी बढ़ जाती है.
4/4